कोशी युवा संगठन के बैनर तले युवा नेता सोहन झा की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर शीध्र ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर कोसी युवा संगठन के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा के नेतृत्व एवं विद्या शर्मा के संचालन में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रमंडलीय आयुक्त को ओवरब्रिज निर्माण संबंधित ज्ञापन सौंपा।

शनिवार सुबह से ही शहर में हो रहे झमाझम बारिश के बीच बारिश मे भीगकर सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय के समीप डटे रहा।धरना की अध्यक्षता कर रहे युवा नेता सोहन झा ने कहां की सरकार जल्द से जल्द जाम से हो रही सहरसा वासियों को परेशानियों को समझते हुए लाखों जनता के हित में निर्णय लेते हुए ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ करवाए।

ये भी पढ़ें : सहरसा में रेल ओवर ब्रिज निर्माण के संघर्ष समिति का किया गया गठन

धरना में बैठे लोगों को संबोधित करते हुए सोहन झा ने कहा की स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर बिहार सरकार तक ओवरब्रिज के नाम पर लाखों सहरसा वासियों के साथ भद्दा मज़ाक़ कर रही है।वही पिछले कई वर्षों से प्रत्येक चुनाव में सभी प्रतिनिधियों का मुख्य मुद्दा ओवरब्रिज निर्माण ही रहा है।श्री झा ने कहा की पिछले कई वर्षों से हमलोग ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर आंदोलित रहे है। हम अपने आंदोलन के माध्यम से ओवरब्रिज निर्माण के प्रति बार बार सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने में कामयाब रहे।

जिसके कारण बिहार सरकार द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को स्वीकृति दे दी गई। राशि उपलब्ध करवा दी गई। उसके बाद जिस स्थानीय प्रतिनिधियों को ओवरब्रिज निर्माण में सहयोग कर ज़िला वासियों को जाम से निजात दिलवाने का काम करना था। वही प्रतिनिधि चंद पूंजीवादी लोगो के प्रलोभन में आकर ओवरब्रिज निर्माण का बाधक बन बैठा है।

युवा नेता सोहन ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण से लाखों सहरसा वासियों एवं शहर का भविष्य जुड़ा है। हमलोग चुप नहीं बैठेंगे। लगातार संघर्ष करते आए है।लगातार संघर्ष करते रहेंगे। जब तक ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो जाता। तब तक संघर्ष करते रहेंगे। ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द आरंभ नहीं होने पर सोहन झा ने द्वारा उग्र आंदोलन करने की बात कही गई।

उन्होंने कहा की अब हमलोग गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करते हुए हज़ारों हज़ार की संख्या में सड़क पर उतरेंगे उग्र आंदोलन करेंगे। धरना में मुख्य रूप से राजेश रमण पटेल, बिट्टू राय, पंकज रजनीश, घनश्याम, विद्या शर्मा, हरे राम शर्मा, रतन मिश्रा, जीवन राय, घनश्याम पटेल, शनि, रमेश दास, शिव शंकर राय, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार से निकली टिक-टाक गर्ल संचिता बसु का First Day First Show रिलीज, पहली मूवी से मिली नई उड़ान