डीएम से लेकर सीएम तक लिखित शिकायत कर ग्रामीणों ने की जांच की मांग

सहरसा : जिले के नवहट्टा प्रखण्ड के सत्तोर एवं नौला पंचायत के कृषि इनपुट अनुदान योजना के अंतर्गत अनुदान राशि की लूट – खसौट कर गबन करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने आयुक्त, जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि को आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है।

सांकेतिक चित्र

आवेदनकर्ताओं ने दिये आवेदन में कहा है कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार किसानों को कृषि इनपुट अनुदान योजना के अंतर्गत अनुदान राशि की प्रखण्ड ने बिचौलियों, कृषि समन्यवक एवं कृषि सलाहकार के द्वारा बंदरबांट कर लूट की जा रही है। कृषि समन्यवक परितोष सिंह और कृषि सलाहकार राजीव राम द्वारा प्रखण्ड के नौला एवं सत्तोर पँचायत में कृषि अनुदान राशि में धड़ल्ले से लूट की गई है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : कृषि इनपुट अनुदान में गड़बड़ी को लेकर फूंका पुतला, जताया विरोध

सरकार के निर्देशानुसार कृषि योग्य भूमि पर लाभार्थी किसानों को तय मानक के आधार पर उक्त अनुदान की राशि देने का प्रावधान है। जिसे ताक पर रखकर नामित कर्मी द्वारा गैर कृषि योग्य भूमि को दर्शा कर लाभ पहुंचाया गया है। एक ही जमीन को अलग – अलग नाम से मोटी राशि उगाही कर आवेदन में संलग्न कर अनुदान की राशि का बंदरबांट किया गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों ने किया कृषि पदाधिकारी का घेराव

इन दोनों कर्मियों के द्वारा खुल्लम-खुल्ला 20 प्रतिशत घूस की राशि लेकर तय मानकों को ताक पर रखकर राशि का गबन किया गया है। वर्ष 2021 – 22 के खरीफ एवं रबी फसल में दी गई लाभार्थी किसानों की कृषि इनपुट अनुदान योजना में किसानों के आवेदन का स्थलीय जांच एवं भुगतान की राशि की जांच करने पर लाखों रुपए के घोटाले का पर्दाफाश होगा।

advt.

इनके द्वारा गरीब किसानों के साथ धोखा किया गया। जो और वित्तीय अनियमिता का ज्वलंत उदाहरण है। आवेदन में कहा गया है कि इस पूरे मामले की जांच वरीय पदाधिकारी से करायी जाये एवं भ्रष्ट सलाहकार एवं समन्यवक को सेवा मुक्त करते हुए कानूनी कार्यवाई की जाये।

चलते चलते ये भी पढ़ें : ऐक्शन में डीएम: डीलर पर FIR के आदेश, अस्पताल की व्यवस्था देख भड़के; शिक्षकों को इतिहास का पाठ