• कुख्यात सुपारी किलर चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी लिपि सिंह ने हत्याकांड का किया खुलासा

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : अंतर जिला गिरोह का सरगना कई संगीन मामले का वांछित कुख्यात सुपारी किलर खगड़िया जिला निवासी तरुण यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बीती देर रात गुप्त सूचना के बाद जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसैना गांव से हुई गिरफ्तारी। तलाशी के दौरान तरुण यादव के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल और 7.65 एमएम तीन जिंदा कारतूस हुआ बरामद।

सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय समेत कई जिले में हत्या जैसे कई संगीन मामले का वर्षों से था वांछित। गुप्त सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा सघन छापामारी के बाद गिरफ्तार किया है। कुख्यात तरुण यादव खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना के चमन टोला का रहने वाला।

https://www.facebook.com/100057526926460/posts/pfbid02GrSfQ7LyEjzJASS4eJb12L4htrdPnSsauMUWHc2rbGrf82NLicaFgYZtwSyuU18Rl/?sfns

एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुंजित यादव हत्याकांड को तरूण यादव ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर दिया था। हत्या को लेकर चार लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। हत्या क्यों कि गई इस सवाल पर एसपी ने कहा कि उस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

अब देखने वाली बात होगी कि आखिर किसने चार लाख रुपए की सुपारी हत्या को लेकर दी थी। इतना ही नहीं आखिर वो क्या बात थी कि पुंजित यादव जैसे शख्स को मरवाने के लिए चार लाख रुपए की सुपारी दी गई। कई ऐसे अनसुलझे सवाल है जो अनुसंधान में सामने आने चाहिए ताकि पुंजित यादव हत्याकांड का सही पता चल सके।