पड़री बरियाही मुख्य मार्ग के राइस मिल के पास की घटना
  • आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-बरियाही मुख्य मार्ग के बीच पड़री गांव स्थित राइस मिल के निकट बाइक सवार हथियारबंद दो अपराधियों ने सुबह पांच बजे सरकारी बस चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। उन्हें बाइक छीनने का दौरान किए गए विरोध के बाद गोली मारी गई। जबकि बाइक छीनने से पूर्व उनसे मोबाइल और रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा चुका था।

लेकिन पीड़ित बस चालक और सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के बलथी गांव निवासी रवि कामती ने बाइक देने में आनाकानी किया। जिससे बौखलाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया। गनीमत रही कि गोली उनके बांए बांह को छेदती हुई निकल गई। जिससे उनकी जान बच गई। जिन्हें स्थानीय गांधी पथ स्थित सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती किया गया।

ये भी पढ़ें : बदमाशों ने युवक की गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट

वही घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सुबह 8 बजे से दिन के 11 बजे तक पड़री बरियाही मुख्य सड़क को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना पर बनगांव थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुंचे। फिर लोगों को समझा बुझा कर जाम को खत्म कराया गया।

घटना को लेकर पीड़ित का साला एवं पड़री गांव, वार्ड 19 निवासी संतोष कामती ने बताया कि उनके बहनोई सरकारी बस चालक रवि कामती सुबह 5 बजे उनके घर से सहरसा के लिए निकले। वे सरकारी बस स्टैंड से सहरसा से बिहपुर चलने वाली सरकारी बस का परिचालन करते है। वे रोजाना अपने घर सरडीहा के बलथी गांव से आते-जाते है।

गुरूवार सुबह भी वे बस के परिचालन को लेकर बाइक से सहरसा आ रहे थे। इसी दौरान पड़री बरियाही मुख्य सड़क पर स्थित राइस मिल के पास दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे बाइक छिनने की कोशिश किया। बाइक छिनने में नाकाम रहने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया है।

उन्होंने आगे बताया कि पड़री गांव का चौकिदार फूलो शर्मा के पुत्र अजय शर्मा चौकीदार बनकर प्रतिदिन उक्त स्थल पर ही ड्यूटी देता है। उसके रहने के दौरान अधिक लूटपाट की घटना घट रही है। उन्हें और उनके ग्रामीणों को पूरा विश्वास है कि उक्त घटना में वह भी संलिप्त है।

ये भी पढ़ें : बनमा ईटहरी के युवक को करूआमोड़ के समीप बदमाशों ने मारी गोली

उनके अलावे उनके गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि चौकिदार अपने जगह पर बेटे को तैनात कर देता है। जो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। बनगांव थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित से फर्द बयान के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। अगर मामले की जांच में कही भी चौकिदार के बेटे की संलिप्तता उजागर होती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : राजनीति: सोनिया और राहुल गांधी से मिले भाजपा विधायक अनिल, बोले- जिस पार्टी में मान-सम्मान, वही प्राथमिकता