पचगछिया स्टेशन पर बाथरूम जाने के लिए निकलने के बाद हो गया था गायब
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : बीते दिनों सहरसा जिले के पंचगछिया रेलवे स्टेशन से सवारी ट्रेन से गायब बच्चा दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मिला है। दिल्ली मेट्रो पुलिस ने बच्चे को नई दिल्ली आरपीएफ को सौंप दिया है। जिसकी सूचना बच्चे के परिजनों को दे दी गई है। सूचना के बाद बच्चे के परिजनों ने दिल्ली में रह रहे अपने एक रिश्तेदार को बच्चे तक पहुंचने की जानकारी दिया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व जिले के पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर सवारी ट्रेन से सुपौल जिले के ललितग्राम निवासी चंद्र सिंह का छोटा पुत्र कलानंद राज बाथरूम जाने के बाद गायब हो गया था। वह अपने बड़े भाई के साथ गांव से सहरसा आने के लिए ललितग्राम से सवारी ट्रेन में सवार हुआ था।
ललित ग्राम से सहरसा आने के दौरान वह अचानक गायब हो गया। उसके भाई ने बताया कि पंचगछिया स्टेशन के पास जब सवारी ट्रेन रुकी। जहां वह टॉयलेट से आने की बात कह निकला। जिसके बाद वह वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिला।
उसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत आरपीएफ में दी थी। बच्चे की उम्र 11 वर्ष है। वह अपने बड़े भाई के साथ सहरसा स्थित हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था। प्रारंभिक जांच में आरपीएफ मान रही थी कि बच्चा कहीं भटक गया होगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी ने बताया कि दिल्ली के मेट्रों से बच्चे के मिलने की सूचना मिल गई है। परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है।