पैसे नहीं देने पर ई-मेल से दे रहे धमकी, नामजद पर लगा आरोप

सहरसा/भार्गव : सदर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी , वार्ड नंबर 19 निवासी एवं कोसी काडा में डिप्टी डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त नरेश प्रसाद सिंह ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मी के ऊपर 8 लाख की रंगदारी मांगने और नहीं दिए जाने पर पुत्र एवं पोते को जान से मार देने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

उनके अनुसार 13 जून की दोपहर तीन-चार युवक उनके घर पर स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे करने की बात कह कर पहुंचा। जिसमें से एक युवक ने अपना नाम बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव निवासी अविनाश कुमार बताया। उन लोगों को उन्होंने बिजली विभाग से जानकारी लेने की बात कह कर वापस कर दिया, लेकिन दूसरे दिन वे लोग स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर मोहल्ले में घूम रहे थे।

फिर एकाएक उनके घर के छत पर चढ़कर बिजली का तार काट दिया। साथ ही घर के आगे कट इलेक्ट्रिसिटी लिख दिया। जिसकी जानकारी बिजली विभाग के पूर्वी प्रशाखा जेई पंकज कुमार को दी गई। जबकि उनके ऊपर बिजली का कोई बिल बकाया नहीं था। ऐसे में जेई द्वारा बिजली को फिर से जोड़वा दिया गया। फिर 15 जून को उनके परिसर में बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव निवासी मजदूर संजय कुमार काम कर रहा था जिनका मोबाइल चोरी हो गया।

जो उक्त मीटर कर्मी के द्वारा ही लिए जाने का शक हुआ। चूंकि उन्हें मजदूर के झोले के निकट देखा गया था। उसी शाम उनके मोबाइल पर अविनाश कुमार का मैसेज आया। जिसमें उन्हें चोर बनाए जाने को लेकर धमकी दी गई थी। साथ ही बदला लेने की बातें कही गई थी। जिसकी भी सूचना बिजली विभाग के एसडीओ को दे दी गई।

साथ ही उक्त युवक के ग्रामीण और स्थानीय पशुपालन कॉलोनी निवासी संतोष कुमार से ग्रामीण स्तर पर बातचीत कर मामला को खत्म करने का आग्रह किया गया। संतोष कुमार द्वारा उक्त युवक के एवं उनके परिजनों को मामला खत्म करने की बातें कही गई। जिससे युवक बौखला गया।

फिर 24 जून की रात करीब 10 बजे उनके पोते को बाथरूम में किसी नकाबपोश युवक ने मुंह बंद कर मारपीट किया। जिससे उनका पोता बाथरूम में ही बेहोश हो गया। उसका एक हाथ टूट गया। जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

फिर 27 जून को उनके और उनके पुत्र सिद्धार्थ शंकर के ईमेल पर चार मैसेज आए। सभी मैसेज में 30 जून को 8 लाख रुपए नकद लेकर दहलान चौक पर आने की धमकी दी गई। साथ ही रंगदारी नहीं दिए जाने पर पुत्र और पोते की गोली से मारकर हत्या कर देने की धमकी दी गई है।

सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।