सलखुआ प्रखंड के चिकनी घाट की घटना, यूडी केस दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत गोरदह पंचायत के चिकनी घाट पर शुक्रवार को नहाने के क्रम पैर फिसलने से अधिक पानी में चले जाने के कारण एक 11 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज यूडी केस दर्ज कर लिया है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोरियारी गांव निवासी लालकुंद शर्मा की पुत्री 11 वर्षीय शालिनी कुमारी स्नान करने चिकनी घाट पर गई हुई थी। इसी दौरान पैर फिसला गई जिससे वह गहरे पानी में चली गई जब तक आसपास के लोगों ने बच्ची को पानी से बाहर निकालने की कोशिश किया तब तक उसकी डुबने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : खेलने के दौरान पानी में डुबने से 16 वर्षीय बच्ची की मौत

इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेजा गया है। यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। वही सलखुआ प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के पति मनोज यादव सीओ से मिल पीड़ित परिवार को अविलंब आपदा राहत कोष से सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Saharsa News: एक्‍शन में SP लिप‍ि सिंह, 24 घंटे के अंदर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार