दो हत्यारा गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : बीते 13 अप्रैल की रात्रि को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव स्थिति तिलावे नदी के पास सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गीभा गांव निवासी स्व रघुनंदन यादव के पुत्र एवं मत्स्यगंधा मोहल्ले में संचालित निजी स्कूल के संचालक दिनेश यादव हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है। उक्त हत्याकांड में शामिल दो अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। उनसे एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। हत्या का कारण लूट के दौरान विरोध बताया जा रहा है।
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि निजी स्कूल संचालक की हत्या के बाद उनके भाई कुशो यादव के लिखित आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या 300/22 दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी संतोष कुमार , प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसमें सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार , बाजरा प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजमणि , सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार चौहान को प्रतिनियुक्त किया गया था।
एसआईटी टीम में शामिल पदाधिकारियों ने तकनीकी शाखा के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुख्य अपराधी सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा , राजवाडा गांव निवासी फूलचंद यादव के पुत्र अभिनंदन कुमार के साथ बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव निवासी अजय यादव के पुत्र सोनू यादव की गिरफ्तारी हुई है। जिनके पास से एक हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है।
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि उक्त दोनों अपराधी लूटपाट के उद्देश्य से तिलावे नदी के पास स्कूल संचालक को रोका था। लेकिन उनके द्वारा विरोध किए जाने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधी घबरा गए। जिसके बाद वे बिना लूटपाट के ही फरार हो गए थे। जिन्हें तकनीकी सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है।