सहरसा के सर्वा ढाला चौक पर देर रात की गई राहगीरों की जांच

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : बिहार में शराबबंदी कानून में संशोधन बाद शराबबंदी को सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन प्रतिवद्ध नजर आ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को विभिन्न दो स्थानों पर उत्पाद विभाग ने जांच अभियान चला कर शराब पीकर चलने वाले राहगीरों को धड़ दबोचा।

उत्पादन विभाग ने सदर थाना क्षेत्र के सर्वा ढाला के निकट उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराबियों पर कारवाई की गई। जिसमें शराब पी कर गुजर रहे चार लोगों को पकड़ा गया। जिन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।

उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, अवर निरीक्षक इंद्रमणि, उत्पाद बल के साथ संयुक्त रुप से देर शाम 8 बजे से 11 बजे तक सदर थाना सर्वा ढाला और रहुआमणि नहर के निकट जांच अभियान चलाया। जिसमें ब्रेथ एनलाइजर से चार व्यक्ति के शराब पीने का पुष्टि हुई है। जिनमें रहुआ मणि गांव निवासी मो ऐजाज, अमरपुर गांव निवासी संतोष कुमार, हरिपुर गांव निवासी प्रभाकर कुमार और मसोमात पोखर निवासी सोनू कुमार शराब पीए हुए पकड़े गए।

उत्पाद विभाग अवर निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार शराब पीने वाले पर नकेल कसी जा रही है। जिसके तहत ब्रेथ एनालाइजर मशीन से विभिन्न जगहों पर जांच किया गया। जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : उत्पाद विभाग ने होटल में छापेमारी कर संचालक को शराब के साथ किया गिरफ्तार