दोनों पक्षों की ओर से थाना में दिया गया आवेदन, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव मे जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की और से जमकर लाठी डंडे चली जिसमे एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। जिसका इलाज सलखुआ सीएचसी में चल रहा है।

बताया जाता है कि दो पक्ष रामसोगारथ यादव व वीरेन यादव में जमीन को लेकर विवाद चल रही है। इसी दौरान कागजात को लेकर एक दूसरे से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से गाली गलौज होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष के रामसोगारथ यादव ने दूसरे पक्ष के वीरेन यादव के बीच लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की घटना से दोनों और से अफ़रा तफरी मच गई। जिसमें एक पक्ष के वीरेन यादव और धर्मेन्द्र कुमार दोनों पिता तेतर यादव को गंभीर चोट आई जिससे घायल हो गए। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सलखुआ अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं वीरेन यादव ने सलखुआ थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

दिए आवेदन में कहा कि तीन वर्ष पूर्व जमीन खरीदे थे जिसमें दूसरे पक्ष का कहना है कि 1 कट्ठा 6 धुर जमीन उसका है। इसी को लेकर साक्ष्य मांगने पर तीन साल से आज कल कर रहा था। वहीं साक्ष्य मांगने पर लाठी डंडे से लेश होकर राम सोगारथ यादव, रवेन यादव दोनो पिता – स्व लेलहुँ यादव, अमलेश यादव, बलराम कुमार दोनो पिता रामसोगारथ यादव, सुगन्दी कुमार व गुड्डू कुमार दोनो पिता – रवेन यादव, उदय यादव पिता स्व छोटकन यादव सभी ने मिलकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।

इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष राम सोगारथ यादव के द्वारा कल आवेदन मिला था वहीं आज विवाद को लेकर दूसरे पक्ष वीरेन यादव के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अग्रतर करवाई करेगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना को पोशाक राशि वितरण में धांधली से जोड़ने का प्रयास