बिहार में शराबबंदी कानून की उड़ रही है धज्जियां, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फोटो
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीने से लेकर कारोबार करना गैर कानूनी है। इसके बावजूद हर साल शराब नहीं पीने की कसमें खाने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। हाल के दिनों में पुलिस विभाग शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे वह कल्याण विभाग इस जद में आता नजर आ रहा है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कल्याण विभाग सहरसा के प्रधान सहायक शराब व बिरयानी का मजा लेते नजर आ रहे हैं। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि जिला कल्याण पदाधिकारी सहरसा के कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक उमेश प्रसाद सिंह हाथ में शराब का गलास लिए खाना का मजा ले रहे हैं। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि “ब्रजेश की बात” आनलाइन न्यूज़ चैनल नहीं करता है।
ये भी पढ़ें : फिर शराबबंदी की खुली पोल – शराब-कबाब के साथ चौकिदार का फोटो वायरल
वायरल फोटो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधान सहायक को शराब बंदी कानून का कोई ख़ौफ ही नहीं है या उसने शराबबंदी पर जो कसमें खाई है उसे याद नहीं है। जबकि जिला प्रशासन के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शराब नहीं पीने को लेकर जागरूक किया जाता है। उन्हें शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई जाती है।
शराब के सेवन से जीवन और धन की बर्बादी होने की पाठ पढ़ाई जाती हैं। इन सब के बावजूद भी अगर प्रधान सहायक के द्वारा इस तरह की हरकत में लिप्त नजर आ रहे हैं तो फिर आम लोगों को इससे दूर रखना मुश्किल है। अब देखना लाजिमी है कि जिले के वरीय अधिकारियों मामले पर संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : पुलिस का फिर शराब पार्टी का वीडियो वायरल, एसपी ने कि कार्रवाई
वही संबंध में पूछने पर जिला कल्याण पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि वे अभी पटना में मीटिंग में है। सहरसा पहुंचने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद कार्रवाई होती है या फिर लिपापोती, चुंकि जबसे बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ है तभी से लेकर अबतक इस कानून पर उंगली उठता चला आ रहा है भले आमजन खुल कर सामने नहीं आ रहे हैं।
चलते चलते ये भी पढ़ें : भारत में आने वाली है कोरोना की चौथी लहर! क्या फिर लगेंगी पाबंदियां? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट