मिस फायर गोली व एक खाली खोखा बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत आने वाले कोशी दियारा के चिड़ैया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चिड़ैया बाजार से एक बदमाश युवक को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक मिस फायर गोली एवं एक खोखा बरामद किया गया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपी पुलिस को सूचना मिली कि ओपी क्षेत्र के एक मामले का आरोपी युवक हथियार व गोली के साथ चिड़ैया बाजार आया हुआ है, पुलिस ने गुप्त सूचना के अवलोकन उपरांत छापेमारी कर उक्त आरोपी युवक घोरमाहा निवासी वकील चौधरी के पुत्र अजित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया ‌‌‌।

ये भी पढ़ें : सहरसा : मर्डर मामले में डीआईजी की बड़ी कार्रवाई चिड़ैया ओपीध्यक्ष निलंबित

इस बाबत चिरैया ओपी अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि चिरैया बाजार से कांड संख्या 44/22 में गोली चलाने के आरोपी युवक की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही सदलबल के साथ आरोपी को धरपकड़ के लिए चिरैया बाजार की घेराबन्दी की गई व आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया।

चिड़ैया ओपी, फाइल फोटो

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा व एक ज़िंदा गोली, एक मिस फायर गोली व एक खोखा बरामद हुआ। जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से आया था। आरोपी पर कांड संख्या 45/22 दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत भेजा गया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसा है सहरसा जिले के सलखुआ का छात्र, घर वापसी की लगाई गुहार