सभी घायल सहरसा व समस्तीपुर के हैं रेल कर्मचारी, वर्षों से सहरसा में तैनात थे मृतक छोटे प्रसाद
धनबाद रेल मंडल में सीआरएस करा लौट रहे थे सभी रेल कर्मचारी
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा में तैनात रेलवे ट्रैक मैन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पांच अन्य रेल कर्मचारी जख्मी है। जख्मियों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है । सभी पांच घायल सहरसा रेलवे में ट्रॉली मैन और ट्रैक मैन के पद पर तैनात हैं।
वहीं घटना की सूचना पर घायलों का हाल जानने समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल संबंधित अधिकारियों के साथ तुरंत रवाना हुए। घायलों से मिलने के बाद डीआरएम ने कहा कि सभी की हालत स्थिर है। उन्होंने डॉक्टरों से बेहतर चिकित्सा देने की आग्रह किया, वहीं घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना उम्मीद जताया।
वही सहरसा में 10 वर्षों से तैनात 50 वर्षीय ट्रैक मैन छोटे प्रसाद की मौत पर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, डीआरएम आलोक अग्रवाल, हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, सहरसा स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार, डीडीआरयूसीसी मेंबर अबू ओसामा ने गहरा दुख जताया है ।
सांसद, डीआरएम, सीपीआरओ और डीआर यूसीसी मेंबर ने जाहिर की संवेदना : बता दें कि बुधवार को धनबाद रेल मंडल के दानिया और डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के दोहरीकरण को लेकर सीआरएस निरीक्षण किया गया था। सीआरएस को लेकर समस्तीपुर डिवीजन से कुल 11 ट्रैक मैन और ट्रॉली मैन को धनबाद रेल मंडल भेजा गया था।
बीते 19 फरवरी को तमुरिया और निर्मली के बीच सीआरएस किया गया था, जिसमें सहरसा जंक्शन से 6 रेल कर्मचारियों को भेजा गया था वहीं से सभी रेल कर्मचारियों की वापसी समस्तीपुर डिविजन हुई थी, जिसके बाद समस्तीपुर जंक्शन से 5 रेल कर्मचारियों सहित सहरसा से 11 रेल कर्मचारियों को धनबाद रेल मंडल भेजा गया था।
वापसी के दौरान सभी रेल कर्मचारी रेल सामान लेकर ऑन ड्यूटी चार पहिया वाहन से समस्तीपुर डिवीजन वापस लौट रहे थे पटना से 60 किलोमीटर पीछे जब सभी पहुंचे तो अचानक चालक ने स्पीड ब्रेकर के पास ब्रेक लगाई थी कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पीछे से आ रही एक हाईवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिससे रेल कर्मचारी सहित वाहन गड्ढे में पलट गया था।
घटना में ट्रैक मैन छोटे प्रसाद की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना लाया गया सूचना मिलते ही दानापुर डिवीजन के डीआरएम भी तुरंत मौके पर पहुंचे।
छोटे प्रसाद करीब 10 वर्षों से सहरसा जंक्शन पर तैनात थे, घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी गई, परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और भाई है। सूचना मिलते ही परिजन सहरसा जंक्शन पहुंचे। खबर लिखे जाने तक शव सहरसा जंक्शन नहीं पहुंचा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डिवीजन और सहरसा जंक्शन के रेल कर्मचारियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने परिजनों को सांत्वना दी।
बताया जा रहा है कि छोटे प्रसाद मूल रूप से आसनसोल के रहने वाले थे लेकिन लंबे समय से सहरसा में ही बस गए थे, वहीं घायलों में परन शर्मा, नवीन श्रवण, लक्ष्मी शर्मा और मिथलेश शामिल हैं सभी ट्रॉली मैन के पद पर सहरसा में कार्यरत है।
हादसे में मौत के बाद डीआर व यूसीसी मेंबर अबू ओसामा ने मृतक के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है, वही दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी ।घायलों के स्वस्थ होने की कामना किया। वहीं डीआरएम से आग्रह किया कि मृतक के परिजनों को नौकरी के अलावा उचित मुआवजा मिले साथ ही घायलों को भी मुआवजा मिले।