ढाई लाख रुपए है बकाया, जख्मी व्यवसाई अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित हावड़ा निवासी शैली गंजी कंपनी के निर्माता दिनेश गोस्वामी के साथ सहरसा शहर के गंगजला स्थित मानसी ट्रेडिंग कंपनी के मिंटू कुमार ने मारपीट किया। घटना का कारण बताया रुपया मांगना बताया जा रहा है।

पीड़ित कपड़ा व्यवसाई

जख्मी पीड़ित व्यवसायी न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंचा, जहां उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज, पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि बीते 7-8 सालों से उनका शैली गंजी मानसी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक पिंटू कुमार मंगवाते थे। इस दौरान 7-8 लाख रुपए के कपड़े उनसे ले लिए गए थे। जिसके एवज में वे 10-20 हजार भेजा करते थे। ऐसे में लगभग ढाई लाख रुपए अभी बकाया है।

बीते 2 सालों से कोरोना का बहाना बना कर रुपए नहीं भेजा जा रहा था। साथ ही मोबाइल भी रिसिव करना बंद कर दिया। ऐसे में वे स्वयं सहरसा पहुंचे। रुपए मांगा तो मारपीट की गई। जान से मार देने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पर सदर थाना को दी गई, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वही जांच कर कार्रवाई का आश्वासन भी मिला है।