सहरसा / भार्गव भारद्वाज : जिले के प्रखर पत्रकार अजीजुर्रहमान की नौंवी पुण्यतिथि पर भारतीय नगर वार्ड संख्या 26 में सम्मान पूर्वक मनाया गया। पूर्व विधायक किशोर कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आलोक झा ने किया और संचालन डॉ राजीव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कम्बल तथा छात्रों के बीच किताब कॉपी कलम वितरण किया गया ।
इस अवसर पर नव निर्माण मंच के संस्थापक व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि कोसी क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पे रहमान साहब की संघर्ष की कहानी है। वे सिर्फ पत्रकार नहीं थे बल्कि बड़ा सामाजिक कार्यकर्ता थे जिन्होंने हमेशा गरीबों, मजलुमो एवं पीड़ितों के लिए संघर्ष किया। व 1970 में पत्रकारिता जनशक्ति अखबार से प्रारंभ किया । सहरसा के विकास के लिए संघर्ष करते रहे।बे निडरता से सत्य के रास्ते पे डटे रहे।
उनके पुण्यतिथि पर आज जो कॉपी, कलम, किताब बच्चे दिया गया उससे उनके जीवन मे प्रकाश आएगा ।देश का भविष्य हमारा बच्चा ही है। हमारे बच्चे पढ़ेंगे तो समाज मजबूत होगा। पेट काटकर भी बच्चे को पढ़ाए उसी में सभी का भला है। आजादी के इतने वर्ष बाद भी बिहार शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क में नीचें से प्रथम हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है ईश्वर और अल्लाह का इसी में वास होता है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी समस्या विकराल है।एक पद के लिये हजारो आवेदन परते है और मारामारी है ।सरकार युवा और छात्र को ठग रही है।2 करोड़ प्रतिवर्ष नोकरी देने का वादा जुमला शाबित हुआ है।सड़क पर छात्र पुलिस से लाठी गोली खा रहे है।सरकार निजीकरण कर नौकरी को समाप्त कर रहा है। देश को पूंजीपति के हाथ सौपना चाह रहा है। रहमान साहब जीवन भर पूंजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध लड़ते रहे हैं। कार्यक्रम का संयोजक मो जुम्मन ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर लुकमान अली, अभिजीत सिंह चौहान , महबूब आलम ,मनोज शर्मा , प्रशांत कुमार सिंह , दीपक पोद्दार, निखिल सिंह , सूरज प्रजापति, जावेद, मकसूदन पंडित, जाकिर, राजा शमीम, मनोज कुमार, अकबर, आशिक, आदि लोग मौजूद थे।