पहली बार सोसल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण का किया गया था इंतज़ाम
- डीएम व एसपी ने खुली जीप से परेड का किया निरीक्षण, कई विभागों की निकाली गई झांकी
सहरसा/भार्गव : 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने झंडोत्तोलन कर जिलेवासियों को संबोधित किया। सर्वप्रथम डीएम आनंद शर्मा और एसपी लिपि सिंह ने खुली जीप पर पुलिस जवानों द्वारा किये जा रहे परेड का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस परेड में बिहार पुलिस पुरूष एवं महिला बटालियन,जिला सशस्त्र बल तथा पुलिस श्वान दस्ता टीम ने परेड में भाग लेकर झंडे को सलामी दी।
बिहार शिक्षा परियोजना,आईसीडीसी,मद्य निषेध एवं उत्पाद,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आकर्षक झांकी निकाल लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पोषणयुक्त आहार,शराबबंदी, कचरा प्रबंधन, विकलांगो के प्रति सहानुभूति तथा कोविड वैक्सीनेशन को लेकर संदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को 73वें गणतंत्र की हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त करते हुए कहा कि भारत आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। भारत सम्प्रभुता संपन्न गणराज्य बना।वहीं नागरिकों के अधिकारों की रक्षा तथा समानता का अवसर प्रदान करने के लिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने,समावेशी विकास करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
बिहार सरकार की सात निश्चय योजना इसी परिप्रेक्ष्य चलाया जा रहा है।जिला अधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की आपूर्ति की गई। जिले को प्राप्त इंजक्शन से टीकाकरण की शुरुआत में हेल्थ वर्कर एवं फल वर्कर को टीका देने के साथ-साथ आम जनों से भी टीकाकरण कार्य कराया गया। कोरोना की दूसरी लहर में बिहार सरकार द्वारा गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा 11 निजी अस्पतालों को रोगियों के उपचार हेतु जोड़ा गया ताकि आईसीयू की सुविधा मिले।
उन्होंने कहा कि जिले वासियों के लिए यह खुशखबरी है कि सदर अस्पताल सहरसा का ऑक्सीजन प्लांट 11 अगस्त से चालू हो गया। जिसकी क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट है।वही सिमरी बख्तियारपुर में भी 500 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो गया है।जिले में अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कुल 11 लाख 52 हजार लोगों को प्रथम डोज दिया गया वहीं 86 लाख 3 हजार लोगों में दूसरा डोज दिया गया है।
वर्तमान में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोरों में टीकाकरण शुरू हुआ है जिसमें अब तक 69155 प्रथम डोज एवं 3370 हेल्थ केयर वर्कर एवं 1198 फ्रंटलाइन वर्करों में बुस्टर डोज लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कृषि, जिला सहकारिता, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, प्रधानमंत्री आवास योजना,श्रम संसाधन विभाग, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, लोक सेवा का अधिकार अधिनियम, शराबबंदी अधिनियम, हर घर नल का जल योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, जीविका दीदियों, नारी सशक्तिकरण सहित महादलित पुरुष एवं महिलाओं के संबंध में चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।