लूट की रकम सहित, हथियार व गोली बरामद, एक बाइक जब्त
  • निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से बदमाशों ने लूटा था डेढ़ लाख नगदी

सहरसा में भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद स्कूल के समीप गुरुवार को हथियार के बल पर बदमाशों द्वारा एक निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से डेढ़ लाख रुपए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। कांड को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए एक देशी कट्टा व गोली सहित लूट की रकम में से एक हिस्सा बरामद किया है।

शनिवार को प्रेस से वार्ता करते हुए डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि घटना उपरांत एसपी सहरसा लिपि सिंह के निर्देश पर उनके ही नेतृत्व में टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी दी गई। टीम में कांड के अनुसंधानकर्ता सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, पुअनि सरोज कुमार, सअनि विरेन्द्र साह एवं पुलिस बलों के द्वारा अनुसंधान एवं छापेमारी शुरू किया गया।

इस दौरान शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कांड में शामिल अपराधी पप्पू चौधरी पिता दुखी चौधरी रुपनगरा थाना जिला सहरसा को एक लोडेड देशी कट्टा एवं लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी पप्पू चौधरी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में शामिल अपने सहयोगी का नाम बताया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से बरामद बाइक के सीट के नीचे से 22 हजार 7 सौ रुपए बरामद किया गया। बदमाश पप्पू के द्वारा बताया गया कि बैग में कुल 44 हजार 5 सौ रुपए ही था। शेष रूपए व बैग उसके सहयोगी बदमाश के पास हैं।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पप्पू चौधरी पर सदर थाना में दो मामले एवं सौरबाजार थाने में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाश को पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज अन्य सहयोगी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यहां बतातें चलें कि गुरुवार की शाम उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से एक लाख उनसठ हजार रुपए लूट लिया गया था। लूट की इस वारदात को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलिन्दाबाद स्कूल के समीप अंजाम दिया। लूट के शिकार हुए कर्मचारी सचिन रजक ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। पीड़ित कर्मचारी सचिन ने बताया था कि वह धमसैनी और महरथा गाँव से बैंक के द्वारा दिये गए लोन की किश्त की वसूली कर अपनी बाइक से लौट रहा था।

उसके पीछे -पीछे लाल रंग की बाइक पर सवार दो लड़के भी आ रहे थे। वो समझ नहीं पाया कि वो लुटेरे हैं। सूलिन्दाबाद मध्य विद्यालय के समीप अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। इसके बाद हथियार दिखाकर बैग मे रखा 1लाख 59 हजार 750 रुपया लूट लिया। बैग में टैब और बैंक से संबंधित कागजात भी थे। उसके बाद उसने अपने मोबाइल से बैंक को सूचना दिया था, बाद में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराया गया था