7 जनवरी को हुई थी चोरी, चार चोर ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 33 मिश्रा टोला निवासी नवनीत कुमार की चोरी की गई बाइक पुलिस ने बरामद करते हुए चोरी में शामिल चार चोरों में से दो चोर को अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार अन्य दो साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि नवनीत कुमार द्वारा अपनी बाइक बीआर 19 के 7397 के चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके द्वारा दर्ज कराए गए मामले को लेकर छापामारी की गई। जिसमें चोरी के बाइक के साथ मधेपुरा जिले के श्रीपुर गांव, वार्ड नंबर 11 निवासी एवं वर्तमान में सिमराहा टोला, राजवाड़ा, वार्ड नंबर 35 निवासी अभय कुमार की गिरफ्तारी हुई।
वहीं उन्होंने बताया कि पुछताछ उपरांत उनके दूसरे लुटेरे साथी सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के तिरी गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी धीरेंद्र यादव के पुत्र अमन राज की भी गिरफ्तारी हुई है। दोनों की निशानदेही पर चोरी गई बाइक की बरामदगी कर ली गई है।
वहीं दोनों चोरों से की गई पुछताछ उपरांत बताया कि उनके दो अन्य साथी सिमराहा टोला, राजवाड़ा, वार्ड नंबर 35 निवासी लव कुश कुमार एवं राजवाड़ा के ही रितिक यादव उर्फ सौरभ कुमार चोरी की घटना में शामिल थे। बतातें चलें कि पीड़ित नवनीत कुमार बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव का रहने वाला है जो वर्तमान में मिश्रा टोला में रहता है।