दो लाख 16 हजार 491 होगी जनसंख्या, नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि में मायूसी
  • पटुआहा, बैजनाथपुर, सुलिदाबाद, भेलवा सुखासन, नरियार, शाहपुर होगा नगर निगम का होगा हिस्सा

सहरसा : सहरसा नगर परिषद अब नगर निगम होगा। मंगलवार को कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही आसपास के छः पंचायत भी नगर निगम का हिस्सा बन जाएंगे। इसमें नरियार, सुलिदाबाद, पटुआहा, बैजनाथपुर, भेलवा सुखासन व शाहपुर पंचायत को शामिल किया गया है। पंचायतों को शामिल करने से इन पंचायतों के नागरिक भी शहरी क्षेत्र में शामिल हो जाएंगे।

इससे जिले में शहरीकरण बढ़ेगा और जिले का विकास होगा। कुछ दिन पूर्व सरकार ने जिले के दस पंचायतों को नगर पंचायत एवं नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर को नगर परिषद घोषित किया था। सहरसा नगर परिषद को नगर निगम बनने से जिले का शहरीकरण बढ़ेगा और तीव्रगति से इलाके का विकास होगा।

ये भी पढ़ें : खम्हौती व सिमरी पंचायत को जोड़ सिमरी बख्तियारपुर बना नगर परिषद

2 लाख 16 हजार 491 होगी जनसंख्या : नगर परिषद क्षेत्र की वर्तमान आबादी एक लाख 56 हजार 540 है। पांच पंचायतों को शामिल करने के बाद नगर निगम की आबादी 2 लाख 16 हजार 491 हो जाएगी। वहीं आसपास के सटे इलाकों में तेजी से विकास होगा।

पंचायत प्रतिनिधि मायूस : नगर निगम में पंचायतों के शामिल करने से उन पंचायतों के प्रतिनिधियों के चेहरे मायूस हैं जो चुनाव जीतकर आए हैं। उम्मीद थी कि पंचायत का प्रतिनिधित्व करेंगे और सरकारी योजनाओं का संचालन उनके माध्यम से होगा परंतु सरकार के इस निर्णय से पंचायत प्रतिनिधियों के चेहरे पर मायूसी है। ज्ञात हो कि इस बार चुनाव में मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य तक के प्रत्याशियों को वोटर को रिझाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए।