सहरसा जिला परिषद में मात्र तीन निवर्तमान पार्षद ही दोबारा जीते
भार्गव भारद्वाज/सहरसा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड में भी अन्य सभी चरणों की तरह बदलाव की बयार रही। जिला परिषद के दो पदों में एक पद पर निवर्तमान जिप सदस्य की जीत हुई जबकि एक पद पर निवर्तमान जिप सदस्य चुनाव हार गये।
प्रखंड में दो जिला परिषद सदस्य, 12 मुखिया, 12 सरपंच, 172 वार्ड सदस्य, 172 पंच एवं 17 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आठ दिसंबर को मतदान हुआ था। इसके लिए वोटों की गिनती मंगलवार को जिला स्कूल में सुबह आठ बजे शुरू की गई। आधे घंटे बाद परिणाम भी सामने आने लगे। इसके साथ ही कहीं जीत की खुशी तो कहीं हार का गम देखने को मिलता गया।
जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से चुनावी मैदान में कुल आधा दर्जन प्रत्याशी मैदान में अपने भाग्य को अजमा रहें थे लेकिन निवर्तमान जिप सदस्य रोजी खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ममता देवी को 254 मतों से शिकस्त दी। रोजी खान को 9068 एवं प्रतिद्वंद्वी ममता देवी को 8814 मत मिले। तीसरे स्थान पर राम सखी रही जिन्हें 6583 मत प्राप्त हुआ। जबकि सुन्दर देवी 3728 मत प्राप्त कर चौथे स्थान एवं चंदन देवी 2000 व पार्वती देवी 1789 मत प्राप्त कर पांचवें एवं छठे स्थान पर काबिज रही। यहां 31916 कुल मत ईवीएम में कैद हुआ।
वही क्षेत्र संख्या दो से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे थे लेकिन मनोज दास प्रथम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद कबीर राईन को 350 मतों से हराया। मनोज दास प्रथम को 4853 मत तो कबीर राईन को 4503 मत प्राप्त हुआ। वहीं नितु दास को 4033 मत प्राप्त होकर तीसरे स्थान एवं महेंद्र मिस्त्री 3085 मत प्राप्त चौथा स्थान प्राप्त हुआ। यहां 31 हजार 916 कुल मत ईवीएम में कैद हुआ।
यहां बताते चलें कि सहरसा जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव में सिर्फ तीन निवर्तमान पार्षद दुबारा चुनाव जीत सकें है जिनमें धीरेन्द्र यादव, कुमारी नेहा एवं आज के परिणाम में जीते रोजी खान शामिल हैं। आज जब पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया है तो अब जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए जोड़ घटाव का गणित के साथ मोल भाव की राजनीति भी शुरू हो जाएगी, अब देखने वाली बात होगी कि चैयरमेन की कुर्सी किसके हत्थे चढ़ेगी ?