पूर्व विधायक पुत्र को मिली हार, जिला परिषद सदस्य पद क्षेत्र बनमा ईटहरी का परिणाम घोषित

सहरसा – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सातवें चरण का मतदान उपरांत बुधवार को सहरसा जिले के हाई स्कूल में बनमा ईटहरी प्रखंड के एक मात्र जिला परिषद सदस्य पद के मतगणना का कार्य सम्पन्न किया गया। इस सीट पर पूर्व आरजेडी विधायक जफर आलम के पुत्र को हार का सामना करना पड़ा है।

सातवें चरण में यहां हुए मतदान में इस सीट से जिला परिषद सदस्य पद के लिए चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक करें थें जिनमें गरिमा कुमारी, पूर्व विधायक जफर आलम के पुत्र फारूक अब्दुल्ला, मो सरफराज आलम एवं सोमन कुमार। बुधवार को घोषणा परिणाम में गरिमा कुमारी विजयी घोषित की गई।

गरिमा कुमारी को 16,549 मत, फारूक अब्दुल्ला को 12,763 मत, सरफराज आलम को 7,366 एवं सोमन कुमार को 7158 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार गरिमा कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी फारूक अब्दुल्ला को 3 हजार 786 मतों के अंतर से मात दी।

यहां बताते चलें कि गत पंचायत चुनाव में गरिमा कुमारी की हार हो गई थी। उस वक्त जफर आलम को जीत मिली थी। लेकिन कड़ी टक्कर देने में सफल रही थी गरिमा कुमारी को इस बार जनता ने जीत का स्वाद चखा मिला, इसके साथ ही गरिमा कुमारी ने पिता के हाथों मिली हार का बदला पुत्र को हराकर कर बराबर कर दी।