शातिर बदमाश सुमन बबुआन गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सुमन बबुआन भागने में सफल
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है दरअशल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा छह कारतूस और एक बाइक भी जप्त किया है।
हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान मुख्य और शातिर अपराधी सुमन बबुआन मौके से फरार होने में सफल रहा। पूरे मामले पर एसपी लिपि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले में शातिर अपराधी सुमन बबुआन और उसके साथी किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसमें छह अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, छह कारतूस और एक बाइक जप्त किए गए हैं। सभी अपराधियों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।