एडिट से जख्मी बच्चे फिलहाल ख़तरे से बाहर, आरोपी पति अब तक है फरार
सहरसा: शनिवार की सुबह एसिड से झुलसी महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई। शहर के बटराहा शारदा नगर की रहनेवाली 35 वर्षीय ममता देवी की मौत हो गई। एसिड से झुलसे उनके बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर बताए जाते हैं। तीन दिन पहले ही एसिड से झुलसी ममता देवी सहित उसके बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इसके बाद उसे पटना इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी।
इस घटना में उसकी पुत्री ऋचा कुमारी, पुत्र निशांत कुमार एवं अंशिका कुमारी भी एसिड से झुलस गई थी। बच्चों के हाथ और शरीर पर एसिड फेंका गया था। इससे वे सभी खतरे से बाहर थे। पत्नी ममता देवी पर उसके पति रवि पोद्दार ने ही एसिड उसके चेहरे सहित शरीर पर फेंका था। जिस कारण उसकी हालत अति गंभीर थी। चेहरा सहित पूरा शरीर एसिड के कारण झुलस गया था। एसिड से झुलसी महिला ममता देवी ने सदर पुलिस को भी अपने बयान में पति द्वारा ही एसिड फेंकने की बात बतायी थी। इस मामले को लेकर सदर थाना में पति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
मालूम हो कि शारदा नगर वार्ड नंबर 27 का रहनेवाला रवि पोद्दार ही किसी कारणवश घर में सोयी अपनी पत्नी व बच्चों पर एसिड फेंककर भाग गया। बाद में महिला व बच्चो की चीख पुकार सुनकर आसपड़ोस के लोगों ने बच्चे सहित ममता को सदर अस्पताल में 20 अक्टूबर की देर रात में भर्ती कराया था। इस घटना के बाद से ही आरोपित पति फरार हो गया है। वहीं मृतका का पटना में ही मायके रहने के कारण उसे उसके मायकेवालों ने इलाज के लिए पटना ले गए थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इनपुट दैनिक जागरण।