दामाद के भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
सहरसा : बेटी को बचाने गए पिता की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती समीप डॉली पेट्रोल पंप के पूरब वार्ड नंबर 37 बालू टोला में हमलावरों ने 60 वर्षीय वृद्ध मु. जब्बार की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी। मृतक शहर के पटुआहा भेड्धरी का रहनेवाला था। शव को सदर पुलिस ने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है।
सदर अस्पताल में मृतक मो जब्बार के पुत्र मो परवेज ने बताया कि 23 जुलाई शुक्रवार की सुबह मेरी बहन अफरोजा खातून का फोन आया कि घर पर उसके साथ उसका देवर गुफरान मारपीट कर रहा है। मारपीट की बात सुनकर मैं अपने माता- पिता के साथ अपनी बहन के घर वार्ड नंबर 37 बालू टोला गए। घर पर बहन ने रो- रोकर मारपीट की सारी जानकारी दी।
मेरी बहन की शादी करीब छह वर्ष पूर्व ही मु. अजमल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी बहन का देवर गुफरान जबरन मेरी बहन व बहनेाई के साथ मारपीट करता रहता था। कई बार उसे समझाया गया लेकिन मो गुरफान बराबर मारपीट कर दबंगई दिखाता था। शुक्रवार को भी उसे समझाने के लिए ही अपने माता- पिता को लेकर अपनी बहन के घर गया था।
जहां से वापस लौटने पर बालू टोला में ही गाछी में पहले से बैठे गुरफान, बादल, सहालम आदि सहित पांच- सात लोगों ने मुझे और मेरे पिता को पकड़ लिया। मेरा गला पकड़ कर मुझे वृक्ष से सटाकर दबाने लगा। इसी बीच मो गुरफान ने मेरे पिता मो जब्बार को पकड़ा और एक ही झटके में गर्दन मरोड़कर उसे नीचे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद आरोपित सब भागने लगे। हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुट गए।
तब उन्हें रिक्शा से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि आरोपित मु. गुरफान पटुआहा, भेडधरी वार्ड नंबर छह में ही अपने ससुराल में रहता है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है।
सदर अस्पताल में बिलखते स्वजनों ने कहा कि आरोपित मनबढू है। वह बराबर मारपीट की घटना को अंजाम देते आ रहा है। बिलखते स्वजनों ने कहा कि मृतक मु. जब्बार मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते थे। अब परिवार का कमानेवाला ही चला गया तो अब भरण पोषण कैसे होगा?