कर्तव्य में लापरवाही का लगा आरोप, शिथिलता बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : SP
सहरसा : कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर एसपी लिपि सिंह ने जिले के दो थाना अध्यक्षों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। मंगलवार को एसपी द्वारा जारी आदेश के तहत दोनों थानाध्यक्षों को वापस लाइन बुला लिया गया है।
दोनों ही पदाधिकारियों के ऊपर कार्य में लापरवाही बरतने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगे थे। सदर डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि सौर बाजार थाना अध्यक्ष शिवशंकर यादव और बसनही थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस लाइन वापस बुला लिया गया है। फिलहाल अभी किसी भी पदाधिकारी की नियुक्ति थानाध्यक्ष के रूप में नहीं की गई है। जल्द ही नए थाना अध्यक्ष की नियुक्ति होगी।
ये भी पढ़ें : सहरसा : एसपी लिपि सिंह ने कई पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
उन्होंने बताया कि एसपी लिपि सिंह द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है। साथ ही अन्य थाना अध्यक्षों को भी कार्य में ढिलाई नहीं बरतने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अन्य पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी थाना अध्यक्ष को कार्य में लापरवाही बरतने पर बख्शा नहीं जाएगा।
YOU MAY ALSO LIKE : LoC is silent but at least 40 youths joined terror ranks in Kashmir this year, 50 ‘missing’