महिषी के जलई ओपी क्षेत्र व बसनही थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस
सहरसा : जिले के विभिन्न दो स्थानों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रफ़्तार की कहर के वजह से दो युवकों ने असमय अपनी जांन गंवा बैठा।एक घटना सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना क्षेत्र की है तो दुसरी घटना महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र से सामने आया है।
पहला मामला : महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी अन्तर्गत सडिहा धर्मकांटा के समीप देर रात एक बाइक सवार युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। मृतक युवक की पहचान जलई ओपी क्षेत्र के बल्लीपुर टोला निवासी स्व. सुरज सहनी के 20 वर्षीय पुत्र सहदेव सहनी के रूप में की गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइस सवार युवक बलुआहा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा था कि गरौल की ओर जा रही एक बालू लदा ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दिया।
दुसरा मामला : सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार नासी टोला के समीप एक बाइक सवार युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना उस वक्त हुई जब बाइक सवार युवक अपने घर लौट रहा था। युवक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और जा कर बिजली की पोल से जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक युवक की पहचान बरेठ वार्ड नं 13 निवासी भूटो यादव के पुत्र मनखुश कुमार के रूप में की गई है। वही बसनही थाना पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि जानकारी मुताबिक इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मीं है जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
YOU MAY ALSO LIKE : Why CBI withdrew its appeal on Narada scam case from Supreme Court