अगवा छात्रा के भाई ने नामजद आरोपी पर लगाया था अपहरण कर लेने का आरोप
- 9 अप्रैल को नामांकन कराने स्कूल गई छात्रा को कर लिया गया था अगवा
सहरसा : जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसपुर गांव से गत 9 अप्रैल को स्कूल नामांकन कराने गई नाबालिग को अगवा कर लिया गया। इस मामले में अब तक अगवा छात्रा का पता नहीं चल सका है। हालांकि सलखुआ पुलिस अगवा मामले में आरोपी पिता-पुत्र दो को बख्तियारपुर थाना के महखड़ व हुसैनचक गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक पुछताछ उपरांत बुधवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। वहीं अपहृता की बरामदगी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सलखुआ पुलिस की मानें तो अगवा छात्रा को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : SAHARSA : गुरू-शिष्य के रिस्ते को किया कलंकित, नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण
यहां बताते चलें कि गोसपुर निवासी दीपक कुमार ने सलखुआ थाना में आवेदन देकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज मामले में कहा है की मेरी बहन 09 अप्रैल को स्कूल में नामांकन कराने मध्य विद्यालय गोसपुर गई थी। उसके बाद शाम तक घर वापस नहीं लोटने पर काफी खोजबीन की। लेकिन पता नही चला। खोजबीन करने के क्रम में जानकारी मिली की साजिश के तहत मेरी बहन को बख्तियारपुर थाना के माहखड़ निवासी छोटू कुमार एवं अखिलेश कुमार व भुवन साह एवं हुसैनचक निवासी अरविंद मेहता के पुत्र साजन कुमार के द्वारा बहला फुसलाकर अगवा कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : वार्ड सदस्य पुत्र का शादी की नियत से अगवा, पिता ने पुत्र बरामदगी की लगाई गुहार
सलखुआ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया इस मामले में दो नामजद अभियुक्त माहखड़ निवासी भुवन साह एवं छोटू कुमार को गुप्त सूचना पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ गांव से गिरफ्तार कर सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार पंचायत चुनाव का रास्ता साफ, ईवीएम विवाद सुलझाने को दोनों आयोग सहमत https://www.jagran.com/bihar/patna-city-bihar-panchayat-chunav-2021-paving-the-way-for-bihar-panchayat-elections-both-commissions-agree-to-resolve-evm-dispute-