सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव की घटना, मासूम बेटी बन गई मां की हत्या का गवाह
हत्यारा पति फरार, मृतका की मां ने पति, भैंसूर एवं गोतनी को बनाया हत्यारोपी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) के कोपरिया गांव से लौटकर ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव में रविवार की आधी रात एक हैवान पति ने सुप्तावस्था में अपनी पत्नी की हत्या दो बच्चों के समक्ष गोली मार कर दी।
वही हत्या के बाद पति अपने छोटी बेटी को छोड़ बड़े बेटे को लेकर फरार हो गया है। पुलिस शव को कब्जे में ले पोष्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है।
मृतिका की मां ने बेटी की हत्या को लेकर सलखुआ थाना में केश दर्ज कराई है जिसमें पति सहित तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना के संबंध में मृतिका 32 वर्षीय लीला देवी की मां चौथम थाना क्षेत्र के बर्महैन गांव निवासी दिगंबर यादव की पत्नी सकुन्तला देवी (61वर्ष) ने बताई कि स्थानीय कोपरिया गांव से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी की हत्या हो गई है।
मृतिका की मां नातिन के साथ |
सोमवार अहले सुबह बेटी के घर पहुंची तो देखा कि बेटी को गोली मार हत्या कर दिया गया है। नाती एवं दामाद फरार है। वही छोटी नातिन मां के शव के समीप बैठ रो रही है। उन्होंने बताई कि मेरा दामाद कोपरिया गांव निवासी चन्द्र कुमार यादव उर्फ लक्कर यादव हमेशा मेरी बेटी के साथ मारपीट किया करता था वह हमेशा मेरी बेटी पर शक करता था उसका कहना था कि उसका किसी से अवैध संबंध है। उसे चरित्र हीन बता प्रताड़ित करते रहता था।
दोनों पति पत्नी के बीच इस झगडे को लेकर कई बार हमलोग बीच बचाव कर मामला शांत करा देते थे। गत वर्ष भी मेरी बेटी को फांसी लगा हत्या करना चाह रहा था। लेकिन मेरी बेटी उस वक्त भगवान की कृपा से बच गई थी।
रविवार की रात मेरी बेटी बच नहीं सकी सुप्तावस्था में ही दोनों बच्चों के समक्ष मेरी बेटी को गोली मार हत्या कर डाला।
12 वर्ष पूर्व हुई थी शादी –
मृतक लीला देवी की शादी 12 वर्ष पूर्व कोपरिया गांव निवासी लक्कर यादव के साथ हुआ था। इस बीच दोनों को एक पुत्र दस वर्षीय दिलखुश कुमार एक पुत्री आठ वर्षीय शिवानी कुमारी भी हुई। दो वर्षों से पति पत्नी के बीच संबंध इस बात को लेकर खराब होने लगा कि पति लक्कर यादव को पत्नी के चरित्र पर शक शुरू हो गया। इस बात को लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा हुआ करता था। रविवार रात दोनों बेटा बेटी मां के पास ही सोया हुआ था जब पिता ने हत्या को अंजाम दिया था।
बेटा पिता के पक्ष तो बेटी थी मां की दुलारी –
इस हत्याकांड में सबसे आश्चर्य की बात स्थानिय लोगों ने बताई कि हमेशा पति पत्नी के बीच झगड़े में बेटी मां का साथ रहती थी वहीं बेटा पिता के पक्ष में। इसी का नतीजा है कि हत्या करने के बाद लक्कर यादव बेटे को फरार हो गया जबकि मासूम बेटी को मां के शव के पास ही रोते बिलखते छोड़ दिया। बेटी के पहने कपड़े में मां का खून लगा था।
क्या कहती है डीएसपी –
इस हत्याकांड के संबंध में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताई की तीन लोगों को नामजद किया है। अभियुक्त को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा। डीएसपी ने बताई की पहली नजर में यह हत्या पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का प्रतीक होता है चुकिं पत्नी के चरित्र पर पति को शंका था। उन्होंने कहा कि पुलिस इनके अलावे कई और पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –
सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने कहा कि अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिये छापामारी किया जा रहा है। हर हाल में अभियुक्त को गिरफ्तार किया जायेगा। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा।