लूटपाट के दौरान इंजिनियर को हथियार के बट से किया जख्मी
  • महिषी के गमरोहो निवासी इंजिनियर खगड़िया जिले के बेलदौर में है पदस्थापित

सहरसा से अमन कुमार की रिपोर्ट : सहरसा जिले में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं की वजह से पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते नजर आ रहा है। ताज़ा लूट की घटना महिषी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक इंजीनियर को बदमाशों ने लुट का शिकार बनाया है।

महिषी थाना क्षेत्र के गमरोहो गांव निवासी खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड में कार्यरत इंजिनियर संजीव कुमार बुधवार देर शाम राजनपुर बाजार से एक निजी चिकित्सक के यहां से इलाज करवा कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान राजनपुर के समीप धेमरा नदी पर बनें पुल के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने इंजिनियर संजीव को हथियार के बल पर नगद 25 हजार सहित अन्य समान लूट लिया।

ये भी पढ़ें : बैखौफ बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी से लूटा नगदी

बदमाशों ने संजीव से नगदी 25 हजार एवं अन्य समान की लूट
यही नहीं लूट के दौरान विरोध करने पर उन्हें हथियार के बट से मारकर घायल भी कर दिया गया। लूटपाट के दौरान अपराधी से इंजिनियर की उठापटक होती रही, वही मोबाइल छीनने के दौरान इंजीनियर संजीव कुमार अपने मोबाइल को गेहूं के खेत में फेंक दिया। बदमाश पिस्टल एवं थ्रीनट से उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

advt.

वहीं घटना की सूचना मिलने पर महिषी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित इंजिनियर संजीव के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार के बेगूसराय में दुल्‍हन का हाई वोल्‍टेज ड्रामा; ससुराल में धरने पर बैठी तो मिली एंट्री, बोली- देख लूंगी https://www.jagran.com/bihar/patna-city-high-voltage-drama-by-bride-at-begusarai-in-bihar-sits-on-dharna-in-front-of-his-in-laws-house-says-wi