दुष्कर्म का वीडियो बना करता था ब्लैकमेल, कोर्ट ने सुनाया ये सजा
सहरसा : मालकिन को चाय में नशा पिला कर उसके साथ दुष्कर्म करने के एक मामले में शनिवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीष मोतीश कुमार ने आरोपित नौकर को बीस वर्ष सश्रम कारावास की सजा मुकर्रर की। न्यायाधीश ने दुष्कर्मी नौकर द्वारा मालकिन के साथ दुष्कर्म करने की घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने का भय दिखाकर लाखों रुपये ऐंठने के लिए आरोपित को तीन वर्ष की सजा सुनाई।
सजा के अलावा साठ हजार रुपया जुर्माना अदा करने और नहीं देने पर एक वर्ष साधारण कारावास की सजा भुगतने का फैसला सुनाया। यह सजा पश्चिम बंगाल राज्य के पश्चिमी मेदिनीपुर जिला अन्तर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के एकपुरा निवासी सुकुमार जाना को दी गयी है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : नाबालिग युवती को जबरन बांस-बाड़ी में ले जाकर किया दुष्कर्म
मामले में लोक अभियोजक राजेश्वर प्रसाद यादव एवं विशेष लोक अभियोजक इन्द्रभूषण सिंहह ने अनुसंधानकर्ता समेत पांच गवाहों के बयान एवं अन्य दस्तावेजी प्रमाण के आधार पर आरोपित को कठोर सजा देने की प्रार्थना न्यायालय से की थी। जबकि पीड़िता के अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार झा अनीश, विलास चौधरी एवं मोहन पाठक ने न्यायालय के समक्ष अहम कानूनी दलीलें पेश कर आरोपित को किसी प्रकार की रियायत नहीं देने की प्रार्थना न्यायालय से की।
क्या था मामला : इस घटना की प्राथमिकी 28 जून 2019 को पीड़िता के टंकित आवेदन पत्र के आधार पर सदर थाना में दर्ज की गयी थी ।आवेदन में कहा गया था कि उपरोक्त तिथि से कुछ माह पूर्व पीड़िता के पति की पोस्टिंग गया जिला में थी। आरोपित उसके घर में नौकर के रूप में काम करता था। एक दिन जब उसका पति आफिस एवं बच्चे स्कूल चले गये थे तो उसने आरोपित को चाय बनाने को कहा।आरोपित ने चाय में नशा मिला दिया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश होकर पलंग पर गिर गयी। बेहोशी की हालत में आरोपित नौकर ने उसके साथ दुष्कर्म कर इसकी वीडियो बना ली और घर से चला गया।
ये भी पढ़ें : नाबालिग का दो वर्ष तक किया यौनशोषण, पंचायत ने ढाई लाख लगाई गर्भ की कीमत
होश आने पर उसे घटित घटना का एहसास हुआ। डर से महिला ने अपने पति को नहीं बतायी। अगले दिन आरोपित पुन: काम करने आया और पीड़िता को अकेला पाकर उसे वीडियो और फोटो दिखाकर उसकी बात मान लेने और नहीं तो इसे सोशल मीडिया एवं वाट्सएप पर वायरल कर देने की धमकी दी।
आरोपित पुन: उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इसका वीडियो बना लिया। वह अक्सर विडियो दिखाकर पीड़िता का शारीरिक एवं आर्थिक शोषण करता रहा। आरोपित ने नगद एवं बैंक एकाउंट के माध्यम से पीड़ित से लाखों रुपये वसूले। पीड़ित अपने नौकरी पेशा पति से झूठ बोल-बोल कर आरोपित के पत्नी के बैंक खाते में रुपये भेजवाती रही। पीड़ित के पति का सहरसा ट्रांसफर होने पर भी आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या करना चाही। लेकिन पति ने उसे बचा लिया। तब पीड़िता ने सारी घटना अपने पति को बतायी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : कैबिनेट विस्तार से पहले BJP में बगावत, MLA ने बताया सवर्ण विरोधी मंत्रिमंडल – http://hindi.news18.com/amp/news/bihar/patna-bjp-mla-gyanendra-gyanu-rebels-before-cabinet-expansion-of-cabinet-in-bihar-bramk-3453577.html