वेल्डिंग दुकान की आड़ में कर रहा था अवैध हथियार का कारोबार, तीन गिरफ्तार
सहरसा से अमन कुमार की रिपोर्ट : जिले तेज़ तर्रार एसपी लिपि सिंह की अगुवाई में बदमाशों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन ने शनिवार को जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा चौक बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर एक वेल्डिंग दुकान पर छापेमारी कर मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
पुलिस छापेमारी के क्रम में 9 एमएम का कार्रबाईन, गोली सहित निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया है इसके साथ अवैध कारोबार के आरोप में तीन लोग मथुरा गांव के भवेश कुमार, भादा गांव के मो मिराज आलम व सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के परवाहा गांव के मो महबूब को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी लिपि सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में मिनी गण फैक्ट्री मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि समदा बाजार में भवेश शर्मा के वेल्डिंग दुकान की आड़ में अवैध हथियार का कारोबार चलता है। पुलिस ने एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में जिला सूचना इकाई शाखा सहरसा व बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार व सौरबाजार थानाध्यक्ष सहित पुलिस बलों को छापेमारी अभियान में लगाया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने छापामारी में 9 एमएम का एक कार्रवाइन, एक मैगजीन, 9 एमएम का पांच गोली, 7.65 एमएम का दो पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, पिस्टल का चालीस कारतूस, तीन देशी कट्टा, आठ एमएम का आठ कारतूस, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित एक अर्द्ध निर्मित देशी कट्टा व हथियार बनाने के काम आने वाले औजार बरामद किया गया। इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : पुरानी Alto लेने की सोच रहे हैं तो यहां से ले सकते हैं, 50 से 60 हजार रुपये में बिक रही https://www.jansatta.com/utility-news/second-hand-maruti-alto-baleno-swift-alto-800-ignis-ritz-wagon-r-swift-swift-dzire-ciaz-celerio-ecco-cars-