कुछ युवाओं की टोली प्रत्येक दिन भुखों को रोटी बैंक के माध्यम से खाना देने का करती है काम
सहरसा से रितेश हन्नी की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के संजय गांधी पार्क में मंगलवार को रोटी बैंक की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
वही रोटी बैंक के माधव मुकुंद ने आज अपना जन्मदिन स्वास्थ्य शिविर लगा कुछ अनोखे अंदाज में मनाया।
जिला के महज कुछ युवकों ने टोली बनाकर भुखे लोगों को खाना खिलाने का जो जिम्मा उठाने का काम कर रखा है वह वाकई काबिल ए तारीफ है। युवाओं की इस टोली का नाम है रोटी बैंक जिसके नाम से ही स्पष्ट है कि भुखे लोगों को खाना खिलाना। इतना ही नहीं रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को कपड़े और दवाइयाँ भी उपलब्ध कराती है।
आज मंगलवार को रोटी बैंक सहरसा के सक्रिय सदस्य मुकुंद माधव मिश्रा ने अपने जन्मदिन को रोटी बैंक के साथ अनोखे अंदाज में मनाया।
उन्होंने बताया कि मानव सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ठंड के मौसम में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के संजय गाँधी पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सैकड़ों लोगों के रक्तचाप और मधुमेह की जाँच शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ० रविंद्र कुमार सिंह (MD, निदेशक- अनुराग मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, पूरब बाजार, सहरसा) और डॉ० नवीन कुमार (BDS, निदेशक- नवीन दंत चिकित्सालय, सत्कार काम्प्लेक्स, डी० बी० रोड, सहरसा) के निर्देशन में भूषण गुप्ता मेमोरियल हॉस्पिटल के कर्मियों विवेक तिवारी, सोना झा, दिनेश देव, सुशील कुमार और सुमित कुमार आदि के द्वारा की गयी।
आज के आयोजन में रोटी बैंक – सहरसा के सदस्य मुकुंद माधव मिश्रा, रौशन कुमार भगत, राहुल गौरव, रवि रंजन, पंकज कुमार, पीयूष रंजन, चंदन कुमार, मंजेश, शाहनवाज आलम, शाकिर उस्मानी आदि मौजूद रहे।
आयोजन से लाभान्वित लोगों ने रोटी बैंक के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए रोटी बैंक परिवार को अपना प्यार और आशीष प्रदान किये। उक्त मौके पर रोटी बैंक के सदस्य रोशन भगत और राहुल गौरव ने कहा कि इसी तरह लोगों का सहयोग मिलता रहा तो रोटी बैंक समय-समय पर शहर में कई तरह के आयोजन आगे भी करेगी।