विभिन्न स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर की जा रही अराधना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले सहित सुबे में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बड़े धुमधाम से मनाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अराधना की जा रही है।

सिमरी बख़्तियारपुर, सलखुआ और बनमा इटहरी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, कालेजों, मोहल्ले व घरों में गुरुवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया जा रहा है। पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ में सरस्वती पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा रहा हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इस मौके पर कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन किया.उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रस्तुति पर खूब मजे लिए तथा उनका हौसला आफजाई को खूब तालियां बजाई।

पूजा पंडालों के पास छात्र-छात्राओं के साथ अन्य लोग भी मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेते नजर आये.सोशल मीडिया के माध्यम लोगों ने एक-दूसरे को वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी.सरस्वती पूजा के अवसर पर शहर भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा.छात्र-छात्राओं ने पंडाल के पास ही साउंड सिस्टम लगाकर दिनभर भक्ति गीत बजा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Bihar BEd CET के लिए एक फरवरी से करें आवेदन, 29 मार्च को होगी परीक्षा https://m.jagran.com/lite/bihar/patna-city-apply-for-bihar-bed-cet-from-february-1-exam-to-be-held-on-march29-19983094.html

सिमरी बख्तियारपुर स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में छात्र-छात्राओं ने प्रतिमाएं स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की.इन्होंने मां सरस्वती से विद्या व बुद्धि का आशीर्वाद मांगा.पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया.कड़ाके की ठंड के बावजूद पूजा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखते बना.छात्र – छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी.इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य सुमित गुप्ता सहित शिक्षक शालिनी गुप्ता, अनु गुप्ता, अदिति, दयानंद श्रीवास्तव, नाजिया, अंशु, फरहाना, विश्वनाथ, नन्हे, हिमांशु, प्रियांशु, नेहा, निर्दोष, नीतीश, रितिक सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

बसंत पंचमी का पर्व इस साल 29 जनवरी को शुरू हो गया। लेकिन सर्योदय काल के बाद तिथि लगने से बुधवार के बजाय गुरुवार को सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त हुई। पंडित की माने तो बुधवार को 8:17 बजे सुबह में बसंत पंचमी तिथि शुरू हो रही है। सूर्योदय के बाद तिथि शुरू होने के कारण मां सरस्वती की पूजा अगले दिन शुभ मुहूर्त में गुरुवार के दिन हो रही है।

ये भी पढ़ें : धुम-धाम से किया जा रहा है विद्या की देवी सरस्वती की आराधना, उत्सवी माहौल

इस दिन कुंभ लग्न 7:34 बजे सुबह से शुरू हो कर 9:06 बजे तक है। गुरुवार को सूर्योदय भी बसंत पंचमी तिथि में ही हो रहा है। शुभमुहूर्त में मां शारदे की पूजा करने से घर में सुख शंति के साथ ही वुद्धि विवेक व शिक्षा में बढ़ोतरी होती है। उन्होने बताया कि इस दिन सभी स्कूल कॉलेजों से लेकर कोचिंग व अन्य शिक्षण संस्थानों में भी पूरे विधि विधान से पूजा की जा रही है।

बुद्धि और विद्या की देती है वरदान : बसंत पंचमी का त्योहार माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विद्यार्थियों को बुद्धि और विद्या का वरदान प्राप्त होता है। बसंत पंचमी के त्योहार पर लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और पीले रंग के फूलों से मां सरस्वती की पूजा करते हैं।

YOU MAY ALSO LIKE : Galadari Brothers, Terex Cranes sign agreement in Dubai – https://m.khaleejtimes.com/business/local/galadari-brothers-terex-cranes-sign-agreement-in-dubai-

तिथि व मुहूर्त : बसंत पंचमी प्रारंभ 8:17 बजे बुधवार की सुबह। बसंत पंचमी समाप्त 11:19 बजे गुरुवार सुबह । कुंभ लग्न का समय 7:34 – 9:06 गुरवार सुबह।