झारखंड से पीक अप वैन से शराब लाकर इस क्षेत्र में खपा होता था बड़ा कारोबार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ थाना पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्कर सहित एक पीक अप वैन दो बाइक जप्त की है।
जप्त शराब की किमत लाखों में आंकी जा रही है वहीं यह शराब झारखंड से पीक अप वैन से लाकर इस क्षेत्र में खपा लाखों का काला कारोबार किया जाता था।
सलखुआ थाना के नव-पदस्थापित थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीक अप से अंग्रेजी शराब उतार खपाने का काम किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के डीह टोल पर पीक अप से शराब खपाने के क्रम में ही छापेमारी कर एक पीक अप वैन जप्त किया गया जिसमें 32 कार्टून में बंद रॉयल स्टेज ब्रांड की हरियाणा निर्मित 375 एम एल की 768 बोतल मिला। वहीं दो बाइक सहित पांच कारोबारी को हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए पीक-अप वैन चालक झारखंड के धनबाद जिले के झरिया थाना अंतर्गत चुठेय कुल्डी निवासी मो.फरीद के पुत्र मो. मुन्ना है। वही सलखुआ थाना के सलखुआ डीह निवासी विरेन्द्र यादव के पुत्र मन्टुन यादव, कोपरिया गांव निवासी पुलेन्द्र यादव के पुत्र वकील यादव, स्व. चलितर यादव के पुत्र विकास कुमार एवं सलखुआ निवासी शियालाल महतो के पुत्र दिपक कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
इस छापेमारी में थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान के अलावे पुअनि पतरिंग पासवान,मालेश्वर यादव सहित अन्य शामिल थे।