बैजनाथपुर चौक को जाम कर धान रोप प्रशासन व शासन विरोधी नारेबाजी की गई
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश ने पहले से ही जर्जर एनएच 107 का सूरतेहाल बिगाड़ कर रख दिया । सड़क के बीचों बीच बने बड़े बड़े गड्ढे तालाब में तब्दील हो चुका है जिसको लेकर आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशित लोगों ने जर्जर एनएच 107 की मरम्मती की मांग को लेकर सहरसा – मधेपुरा मुख्य मार्ग के बैजनाथपुर चौक पर घँटों जाम लगाकर राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रसासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की इस दौरान ग्रामीणों ने पानी भरे सड़क के बीचों बीच धान की रोपाई की और बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क मरम्मती कराने की मांग की।
वहीं घँटों जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था सहरसा – पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 107 की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है सड़क बने बड़े बड़े गड्डों के बीच आए दिन वाहन पलटने से दुर्घटनाएं होती रहती है बावजूद इस ओर न तो सरकार का ध्यान जा रहा है और न ही जिला प्रशासन की ओर से सड़क मरम्मती कार्य कराया जा रहा है।
वर्षों से सड़क की स्थिति खराब है कई बार हमलोगों ने प्रसाशन से मांग की है लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इसलिए हमलोग बाध्य होकर सड़क पर उतर गए हैं। वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को सड़क मरम्मती का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ें :जर्जर सड़क को ले रितेश ने लिखा डीएम को पत्र, जल्द कार्य शुरू नहीं होने पर होगा आंदोलन
यहां बताते चलें कि सहरसा जिले प्रमुख सड़कों का ये हाल हो गया है कि इस सड़क पर पैदल चलने की कौन पुछे चार चक्का वाहन से भी चलना दुभर हो गया है। सुबें के डबल इंजन की सरकार बरसात बाद मरम्मती का इंतजार कर रही है। जनता बेहाल हो गई है।