सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
बिहारशरीफ में कनीय विद्युत अभियंता के साथ हुई जानलेवा हमला के विरोध में शनिवार को कोशी विद्युत आपूर्ती क्षेत्र के सभी अभियंताओं व विद्युत कर्मी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के माध्यम से हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई।प्रदर्शन कर रहें अभियंताओं का कहना था कि हमलोग विकट परिस्थितीयों में भी जान लगा कर काम कर रहें हैं।फिर भी जब जान का खतरा बना रहेगा तो कैसे काम कर सकेंगे। इनलोगों का कहना था कि अबिलंब हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तार करे पुलिस।
उक्त प्रदर्शन में सहरसा, मधेपुरा व सुपौल जिले कनीय अभियंता व कर्मीयों ने भाग लिया।जिसमें मुख्य रूप से संजय कुमार, तारानंद कुमार, अरविन्द कुमार , संजीत कुमार, रवितेज झा, आलोक अमृतांशु , दीपक कुमार, चंदन कुमार, सुशील कुमार, सिकंदर कुमार सहित कई अन्य शामिल थे।