जनप्रतिनिधि नप अध्यक्ष पति ने कराया दोनों पक्षों में मेल
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के मालगोदाम रोड में सोमवार देर शाम दो पक्षो के बीच हुई जमकर पुरानी रंजिश को लेकर ईटबाजी हुई है।इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन महिला पुरूष जख्मी हो गया।
सभी घायलों को ईलाज को लिये स्थानिय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां सभी का ईलाज किया गया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष पति मोजाहिर आलम अस्पताल पहुंच दोनों पक्षों का हाल चाल जान मानले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों में मेल मिलाप करा दिया गया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पुरानी रंजिश की वजह से बीते कई दिनों से दोनों पक्षो के बीच तनाव व्याप्त था। वही सोमवार शाम दोनों पक्षों में आपसी कहा सुनी को बात विवाद बढ़ गया। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और एक – दूसरे पर ईंट की बौछार शुरू कर दी ।
घटना में आसपास के घर और दुकान को भी काफी नुकसान हुआ है।हलांकि स्थानिय बख्तियारपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो दोनों पक्ष शांत हो गये। इस बीच ईट लगने से जख्मीयों को ईलाज को लिये अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना में घायल मो इरफान (18), छोटू (20), मो हतीम (52), सऊद आलम (32), नूरजहां खातून (48), ओसामा आलम (15), रेहाना खातून (45), सुल्ताना खातून (25) का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।वही कईयों का उपचार कर घर भेज दिया गया है।