सभी परिवारिक सदस्य गए हुए थे गांव, इधर चोरों ने हाथ किया साफ
सहरसा : सदर थाना इलाके के वार्ड 13 स्थित एक बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख के जेवरात और ढाई लाख नगदी को चुराया लिया हैं। गृह स्वामी ने इस घटना की सूचना सहरसा सदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में गृह स्वामी उदय शंकर नटवर ने बताया कि उनका पैतृक गांव सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड स्थित मोहनपुर गांव है, जहां उनकी पत्नी एक मिडिल स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को परिवार के सभी सदस्य गांव गए थे और शनिवार को देर रात तक ज़ब लौटे, तो इधर घर बंद होने पर अज्ञात चोरों ने घर में रखे सभी कीमती सामानों को चुरा लिया।
पीड़ित गृहस्वामी के अनुसार, चोरों ने घर से करीब ढाई लाख रुपए नकदब और ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के बने आभूषण की चोरी कर ले गया हैं। इधर, सहरसा सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही हैं। ताकि आरोपियों का जल्द पता लगाया जा सके।