महाविष्णु यज्ञ को लेकर ग्रामीणों की एक बड़ी बैठक आयोजित

21 अक्टूबर को यज्ञ को लेकर किया गया था विधिवत ध्वजारोहण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोपड़िया पंचायत के कोपड़िया गांव में अगले वर्ष 2025 मे आयोजित होने जा रहे विष्णु महायज्ञ में देश के सबसे बड़े कथावाचकों मे शामिल देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज शामिल होंगे। यह आयोजन मार्च महीने मे होगा। जिसको लेकर रविवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय कोपड़िया में ग्रामीणों की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। जिसमे संपूर्ण कोपड़िया गांव के लोगो ने हिस्सा लिया। बैठक मे विस्तृत रूप से कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई।

बैठक मे बताया गया कि अगले वर्ष 19 मार्च से 26 मार्च तक विष्णु महायज्ञ मे कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी का रामकथा का कार्यक्रम होगा। जिसमे भारी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी जुटेंगे। इसलिए कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाना है।

इस मौके पर महंथ राम नारयाण दास, उपेंद्र भगता, अरुण यादव, राजधर यादव, इंद्रदेव यादव, सुरेश यादव, हरी यादव, निर्मल यादव, चक्रधर यादव, संजीव भारती, बेचन, अजय कुमार, फुलेंद्र कुमार, जोगी, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, रविंद्र कुमार, शत्रुघ्न कुमार, मुन्ना, राजेंद्र अकेला, सागर, रामा प्रसाद, रामलोचन, पिंटू, अशोक कुमार, जयराम, जयकुमार सहित अन्य मौजूद थे।‌

अक्टूबर में हुआ था ध्वज स्थापित : सलखुआ प्रखंड के कोपड़िया पंचायत के कोपड़िया गांव में 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ को लेकर अक्टूबर माह के 21 तारीख को वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ ध्वज स्थापित किया गया था। कोपड़िया गांव स्थित भगता कुंआ के समीप ग्रामीणों के सहयोग से विश्व कल्याण हेतु आयोजित होने जा रहे विष्णु महायज्ञ को लेकर ध्वज स्थापित किया गया।

अयोध्या से आए संतों की मौजूदगी में पूर्व विधायक जदयू के प्रदेश नेता डॉ अरूण कुमार सहित अन्य ने यज्ञ की सफलता के लिए ध्वजारोहण किया था। यह यज्ञ अगले वर्ष 18 मार्च से 26 मार्च 2025 तक होगा। जिसमे 19 मार्च से कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर शामिल होंगे।

बड़े कथावाचक है देवकी नंदन ठाकुर : देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं। देवकीनंदन ठाकुर की कथा सुनने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ जुटती है। देवकीनंदन जी देशभर में एक प्रख्यात नाम है, जो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और सोशल मीडिया पर इनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं।

देवकीनंदन ठाकुर जी ऐसे धार्मिक गुरु हैं, जिनके मधुर भजन और प्रवचन सुन आत्मा भीतर से आनंद लेती है। देवकीनंदन ठाकुर जी राधा सर्वेश्वर जी के भक्त हैं और भागवत कथा के महान प्रवक्ता हैं। इन्होंने देश-दुनिया में लोगों को आध्यात्मिकता का अनुभव कराया। जब ये 6 वर्ष के थे, तभी घर छोड़कर वृंदावन चले गए और ब्रज के रासलीला संस्थान में हिस्सा लिया। वे लगभग 26 वर्षों से कथाओं का प्रवचन देते आ रहे है। सहरसा जिले के कोपरिया में उनका आना बड़ी बात मानी जा रही है।