पहले दिन सहरसा ने सुपौल को तो जमालपुर ने भागलपुर को हराया 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद के हाई स्कूल खेल मैदान पर रविवार को दस दिवसीय 72 वां राज्य स्तरीय सीनियर SM मोईनुल हक फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, जदयू नेता चंद्र मणि, डा. आनंद भगत, फुटबाल जिला संघ के सचिव मो. असफाक आलम, मिथिलेश विजय, उद्योगपति शुशील जायसवाल, वार्ड पार्षद मो. मोजहिर आलम सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया।

जिसके बाद एसडीपीओ ने एक-एक कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। खिड़कियों ने ताली बजाकर अथितियों का स्वागत किया। मौके पर मौजूद एसडीपीओ ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर की धरती पर पहली बार इस तरह के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना यहब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले और अपने कुशल खेल से इस इलाके का परचम लहड़ाएं।

वही सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के लिए यह एक एतिहासिक क्षण है, जब राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का यहां आयोजन हो रहा है। उन्होंने आयोजक कमेटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

वही टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सहरसा बनाम सुपौल के बीच खेला गया। जिसमें सहरसा की टीम ने सुपौल की टीम को 3 -1 से हरा दिया। वही दूसरा मैच ईसी रेल जमालपुर बनाम भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमें रेल जमालपुर ने भागलपुर को 2-‌ 0 से हरा दिया। इस दौरान पूरा हाई स्कूल मैदान खेल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा। खिलाड़ियों द्वारा गोल किए जाने पर दर्शकों ने ताली बजाकर कर खिलाड़ियों का हौशला अफजाई की।

मैच में रेफरी की भूमिका विनय कुमार ने निभाई और उद्घोषक की भूमिका हसनैन महोसिन ने निभाई। वहीं टूर्नामेंट में अनुमंडलीय अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ साथ निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बाबी आलम, मंटू पासवान, महेश पासवान, रंजन पासवान, वकील आलम, फरहान दानिश, मिट्टू, सैफ, जेपी, अफरीदी, मु. अयूब, ब्रह्मदेव हांसदा, केसरी, डब्लू, पिंटू, शंकर सिंह, मन्नान आलम, हसनैन मोहसिन, राजेश सहित अन्य लगे हैं।