सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान फुटबॉल महा-संग्राम के लिए तैयार
सहरसा बनाम सुपौल तो दूसरे जमालपुर बनाम भागलपुर के बीच होगा मुकाबला
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र स्थित हाई स्कूल मैदान पर होने वाले 72वां राज्य स्तरीय मोईनुल हक फुटबाल टूर्नामेंट को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई। टूर्नामेंट का पहला मैच आज खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट को लेकर मैदान को पूरी तरह दुरुस्त करा लिया गया है।
इस संबंध में जिला फुटबाल संघ के सचिव सह बिहार फुटबाल संघ के कमेटी के सदस्य मो. अशफाक आलम ने बताया कि बिहार फुटबाल संघ के बैनर तले उत्तर बिहार में पहली बार 72 वां राज्य स्तरीय सीनियर एसएम मोइनुल हक कप फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के खेल मैदान पर रविवार दोपहर बाद से होगी। जो 25 दिसंबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ें : सहरसा : मछली बाजार में पहुंचा 35 किलो का कतला बना कौतूहल का विषय
इस प्रतियोगिता में राज्य के दस जिले की टीम भाग लेगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दोपहर 12 बजे होगी। एक दिन में दो मैच खेला जाएगा। पहले इनिंग का पहला मैच सहरसा बनाम सुपौल के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच दोपहर दो बजे से होगी। दूसरे इनिंग का मुकाबला ईसी जमालपुर बनाम भागलपुर के बीच होगा।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में रेल जमालपुर, डीएफए भागलपुर, डीएफए सुपौल, डीएफए किशनगंज, डीएफए सहरसा, डीएफए मधेपुरा, डीएफए पूर्णिया, डीएफए अररिया एवं डीएफए कटिहार की टीम भाग ले रही है। खिलाड़ियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था कमेटी की ओर से की जा रही है। मैदान को खेलने योग्य बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें : बीपीएससी परीक्षा पास शिक्षक हथकड़ी पहने नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे बीईओ कार्यालय
टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह दिख रहा है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए फुटबाल क्लब सदस्य दिन रात लगे हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बाबी आलम, मंटू पासवान, महेश पासवान, रंजन पासवान, वकील आलम, फरहान दानिश, मिट्टू, सैफ, जेपी, अफरीदी, मो. अयूब, ब्रह्मदेव हांसदा, डब्लू, पिंटू, शंकर सिंह, मन्नान आलम, हसनैन मोहसिन, राजेश सहित अन्य लोग लगे हुए हैं।
चलते चलते ये भी देखें : ठुमरा के मेरा प्यार वेब सिरीज़ रिलीज होने के बाद पहली बार गांव पहुंची संचिता बासु….!