बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंच विदाई समारोह में किए
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पूर्व मध्य रेलवे अन्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार को लगभग आधा दर्जन हज यात्रियों का जत्था पवित्र सफर उमराह के लिए रवाना हुए। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या मुस्लिम समाज के लोगो ने स्टेशन पहुंच कर गले मिल माला पहना काबा शरीफ में वतन, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दुआ की दरख्वास्त किया।
सभी हज यात्री 12567 सहरसा पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से पटना के लिए रवाना हुए और पटना पहुंचने पर ये सभी मगध एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचेंगे। जहां से सभी कागजी प्रक्रिया करने के उपरांत 6 दिसंबर को फ्लाइट से जद्दा जायेंगे और जद्दा से मक्का जायेंगे। मक्का से मदीना रवाना होंगे।
उमराह यात्रा पर रवाना होने वालो में मो. शमशाद आलम, मो मंजर आलम, हसन आरजू, फाकरा मशरूरा, वशिउद्दीन सहित अन्य शामिल है। इस मौके पर अबू बसर आलम, अबू तोराब, मो नवाज, मो शहामत हुसैन, पप्पू भगत, लक्ष्मीकांत शर्मा, कारी अनवर, मो मजहर, मो एमाद, मो जव्वाद, मिस्बाह सहित अन्य मौजूद रहे।