चुनाव की सभी तैयारी पूरी, शाम सात बजे से शुरू होगा मतगणना
60 बुथों पर 36 हजार 3 सौ 42 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) प्रखंड के 19 पैक्स मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान होगा। वहीं शाम सात बजे से मतगणना पूरी होने तक गिनती कर परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव में पर्याप्त मात्रा में मतदान कर्मी एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल लगाए गए हैं।
वहीं शनिवार को भी निकटवर्ती मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। वहीं संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। अनुमंडल प्रशासन चुनाव को देखते हुए पूरी तरह मुस्तैद है। मतदान केंद्र पर असमाजिक तत्वों निपटने कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर तीनों प्रखंड में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। वही चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांग दिन रात कार्यरत है।
अधिकारी किये हुए कैम्प : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 19 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जयकिशन सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय चुनाव केंद्र पर कैम्प किए हुए रहे। इसी उच्च विद्यालय में व्रज गृह बनाया गया है एवं मतगणना का कार्य भी यही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम सात बजे से मतगणना पूरी होने तक गिनती जारी रहेगा।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जयकिशन ने बताया कि गिनती की शुरुआत अल्फाबेटिकल पैक्स के नाम से शुरू होगा, जो दूसरे दिन तीन बजे तक निर्धारित समय तक जारी रहेगा। मतगणना हाई स्कूल में की जाएगी। मतगणना के लिए 10 टेबल लगाएं गए हैं।
मालूम हो कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 19 पंचायत के 60 मतदान केंद्रों पर 36 हजार 3 सौ 42 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मौके पर सिमरी बख्तियारपुर निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव लेकर सभी तैयारीयां पूर्ण हो चुकी है। पर्याप्त मात्रा में मतदान कर्मी एवं पुलिस बल मतदान केंद्र तक पहुंच गए हैं।
चुनाव समय : पैक्स चुनाव सुबह 7 बजे से सायं 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगा।
क्या कहती हैं, एसडीओ : पैक्स चुनाव को लेकर सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह ने बताई कि पैक्स चुनाव को लेकर अनुमंडल के तीनों प्रखंड में पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं चुनाव में उपद्रव अशांति फैलाने वाले को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
क्या कहते हैं डीएसपी : सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त पैक्स चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक पुलिस व्यवस्था पूरी कर ली गई है। अनुमंडल के तीनों प्रखंड में डीएसपी स्तर के अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वाले या उपद्रव करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूचना केंद्र : पैक्स चुनाव को लेकर कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है। एसडीओ, डीएसपी एवं निर्वाची पदाधिकारी के नंबर पर चुनाव से संबंधी शिकायत कर सकते हैं। एसडीओ 9473191343
डीएसपी 9431800054. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर 9031071878.