मधेपुरा सांसद ने प्रेस वार्ता कर एक्सप्रेस-वे के रूट सहित अन्य मामले की दी जानकारी 

12 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 282 km सड़क होगा 17 बड़े पुल, 11 ROB

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : बिहार सहित कोसी सीमांचल के लिए वरदान साबित होने वाला देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व मंत्री नितीन गडकरी की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत बनने वाले अति महत्वपूर्ण ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के एलाटमेंट का खुलासा हो गया है। इसके अलावे कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।

मंगलवार को मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव सहरसा स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर एक्सप्रेस-वे के संबंध में जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया कि 12 हजार करोड़ से भी अधिक की लागत से बनने वाली 282 किलो मीटर लंबी एक्सप्रेस-वे में 17 बड़े पुल, 11 रेलवे क्रासिंग पर आरओबी और दर्जनों छोटे पुलों का निर्माण होगा।

इसके बनने से कोसी- सीमांचल सहित उत्तर बिहार के पिछड़े इलाके के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। सांसद श्री यादव ने आगे कहा कि यह सड़क दिघवारा-हाजीपुर- छपरा से शुरू होगी। समस्तीपुर के सरायरंजन – रोसड़ा-लगमा होकर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से सहरसा तक आएगी। इसके बाद कठडुमर, राजनपुर से पश्चिम बधवा से उतर होते हुए सोनवर्षा कचहरी के हरिपुर होते हुए लगमा-भपटिया के रास्ते मधेपुरा के रजनी बभनगामा से पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी, गुलाबबाग होते हुए माथुर-डगरुआ के पास खत्म होगी।

इस एक्सप्रेस-वे के बनने से कोसी और सीमांचल का विकास होगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे दिघबारा NH-31 हाजीपुर-छपरा रोड से शुरू होगा जो किशनगंज NH-27 फोरलेन के माथुर-डगरुआ में समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके के लिए यह एक्सप्रेस-वे क्या क्रांति लाएगी इसका अभी अंदाजा लगाना भी संभव नहीं है। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष विनय यादव, जिला परिषद प्रतिशत अमर यादव, छत्री यादव, जदयू प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते-चलते देखें क्या बोले प्रेस वार्ता में मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव…!