प्रेस की बदलती प्रवृत्ति विषय पर गणमान्यों ने रखे विचार 

सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शनिवार को सहरसा समाहरणालय स्थित सभागार में मीडिया की बदलती प्रवृति विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी ने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सूचना संप्रेषण में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा की समय के साथ मीडिया के स्वरूप में परिवर्तन होता रहा है। वर्तमान में मीडिया बहुआयामी हो गया है।

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक के साथ सोशल मीडिया द्वारा भी सूचनाओं के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। मीडिया प्रतिनिधि समाज व देश के समेकित विकास में सदैव से ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते रहे है, जो निसंदेह प्रशंसनीय कृत्य है। उन्होंने कहा की मीडिया प्रतिनिधियों से सूचना संप्रेषण में इसी प्रकार की सहायता अपेक्षित है।

उक्त अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अपनी मांगों व समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया। जिसपर शीघ्र ही यथोचित निर्णय लिए जाने की बात कही गई।

कार्यक्रम में संचालक की भूमिका निर्वहन कर रहे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई एवं शुभकामना देते हुए जानकारी दी कि 16 नवंबर को 1966 को प्रेस कॉन्सिल ऑफ इंडिया ने विधिवत कार्य करना प्रारंभ किया था, इसी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने की परंपरा रही है। इस मौके पर कई गणमान्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।