विकास पर सहरसा व पूर्णिया में तो बंटी पर सुपौल व सहरसा में दर्ज है कई मामले 

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दीपावली एवं छठ को लेकर घर आए 50 हजार का ईनामी बदमाश विकास यादव व कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को एसपी हिमांशु ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया कि जिला आसूचना इकाई को सूचना प्राप्त हुई कि सौरबाजार थानांतर्गत ग्राम भवटीया का रहने वाला कुख्यात बदमाश विकास यादव दिवाली एवं छठ पर्व के मौके पर अपने घर आया हुआ है।

विकास वर्तमान में तीन कांडों में वांछित है एवं लूट, डकैती, हत्या एवं स्मगलींग इत्यादि का उसका लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। उपरोक्त सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई एवं सौरबाजार थाना की संयुक्त टीम द्वारा विकाश यादव एवं इसके भाई वांछित अभियुक्त कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधकर्मी विकाश यादव तीन कांडों में वांछित था।

एसपी ने बताया कि फिलहाल सौरबाजार थाना कांड सं. 468 / 24 में जिसमें विकास के द्वारा खगड़िया के रहने वाले तीन युवकों से मोटरसाईकिल छिनने के उपरांत उनको बंधक बना कर उनके परिजनों से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय कोशी क्षेत्र के द्वारा गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

उक्त ईनामी फरार अपराधकर्मी विकाश यादव के विरूद्ध सहरसा एवं पूर्णिया जिला में कई कांड दर्ज है तथा कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव के विरूद्ध सहरसा एवं सुपौल में कई कांड दर्ज है। इस छापेमारी में सौर बाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, पुअनि जयशंकर प्रसाद, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि गुंजन कुमार, पुअनि बिट्टु कुमार सहित पुलिस बल शामिल रहे।