उपरोक्त मार्ग पर खैसा से जमालपुर तक सड़क किनारे बसे हैं बाढ़ पीड़ित
सहरसा – दरभंगा मार्ग से लौटकर आयुष : मंगलवार को बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह सहरसा से दरभंगा जाने के क्रम मे लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक महाजाम मे फंस गए. इस दौरान लगभग एक घंटे तक मंत्री जी गाड़ी मे बैठे रहे और उसके बाद जाम समाप्त ना होता देख गाड़ी से उतर सड़क किनारे कुर्सी लगा बैठ गए. इस दौरान सड़क किनारे बांस – बल्ला पर तिड़पाल चढ़ा बैठे बाढ़ पीड़ित मंत्री जी को अपने बीच पाकर उनसे अपनी शिकायत करने पहुंच गए तो कई जाम मे फंसे युवा तत्परता पूर्वक मंत्री जी के पास पहुंच सेल्फी लेने लगे.
पूरा मामला मंगलवार दोपहर हुआ.मंगलवार दोपहर बिहार सरकार के मंत्री बाढ़ग्रस्त इलाके मे शामिल महिषी प्रखंड के डुमरी सुपौल पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुन निराकरण किया.उसके बाद वे अपने काफिले के साथ दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड अंतर्गत जमालपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान जैसे ही मंत्री जी का काफिला सहरसा सीमा से दरभंगा सीमा मे प्रवेश किया तो वे जाम मे फंस गए.
हुआ यूं कि दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के खैसा के पास सड़क के दोनों ओर बाढ़ पीड़ित रह रहे है. इस कारण सड़क की चौडाई घट गई है. जिस कारण अत्यधिक वाहन दबाव के कारण लंबा जाम लग गया.यह जाम थोड़ी देर मे महाजाम मे बदल गया. इधर मंत्री जी को दरभंगा के जमालपुर जाना था. तो तुरंत जाम मे फंसे मंत्री के बॉडी गॉर्ड जाम खत्म करने का प्रयास करने लगे. परंतु जगह की कमी और आड़ी – तिरछी लगी गाड़ियों के आगे सारी मेहनत फुस्स हो गई. इस दौरान करीब एक घंटे तक तो मंत्री जी गाड़ी मे बैठे रहे.फिर थोड़ी जाम मे फंसे वाहनो के बीच से गुजरकर कड़े धूप से बचते हुए एक वृक्ष के पास कुर्सी लगा बैठ गए.
युवाओं ने खूब ली सेल्फी : जाम से परेशान सड़क किनारे बैठे बिहार सरकार के मंत्री को देख सड़क किनारे बांस – बल्ला पर तिड़पाल चढ़ा बैठे बाढ़ पीड़ित अपनी शिकायत करने पहुंच गए. जिसपर मंत्री ने तुरंत संबंधित अधिकारी को शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया. इस दौरान कई जाम मे फंसे युवा तत्परता पूर्वक मंत्री जी के पास पहुंच सेल्फी लेने लगे. लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक बैठने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी मशक्क़त से मंत्री जी को गाड़ी मे बैठा कर आगे के लिए रवाना कराया गया.
पेयजल बड़ी समस्या : मंगलवार को महिषी से लेकर दरभंगा जाने के क्रम मे दर्जनों बाढ़ पीड़ितों ने अपनी समस्याओ से बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह को अवगत कराया. इस दौरान सड़क किनारे रह रहे बाढ़ पीड़ितों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की दिखी. बाढ़ पीड़ित कड़कड़ाती धूप मे पेयजल को लेकर परेशान दिखे. सभी ने मंत्री से चापाकल लगवाने की मांग की. जिसपर मंत्री ने जल्द चापाकल लगाने की बात कही. साथ ही दूसरी बड़ी समस्या बाढ़ पीड़ितों के भोजन से जुड़ी रही. कई जगह मंत्री से मिल रहे बाढ़ पीड़ितों ने कम्युनिटी किचन की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया. इस दौरान कुछ बाढ़ पीड़ित गुस्से मे भी दिखे.जिसे मंत्री समझाते नजर आये.
अधिकारी, पुलिस और एम्बुलेंस भी जाम मे रही फंसी : मंगलवार को सहरसा – दरभंगा मार्ग मे वाहनो के भीषण जाम की वजह से सहरसा से दरभंगा जा रही कई एम्बुलेंस भी फंसी दिखी. इसके अलावे एनडीआरएफ के पदाधिकारियों की गाड़ी भी सरकती नजर आई. साथ ही पुलिस प्रशासन की गाड़िया भी जाम मे फंसी रही. जाम मे सबसे ज्यादा संख्या मे युवा दिखे जो बाईक से दरभंगा के जमालपुर मे टूटे तटबंध को देखने जा रहे थे या देख कर लौट रहे थे.