जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण की समीक्षा कर दिए कई दिशा-निर्देश
सहरसा से अनिल वर्मा : जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न प्राधिकृत कार्यालयों द्वारा राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अनुपस्थित सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर के अवर निबंधक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
समीक्षा के क्रम में वाणिज्य कर कार्यालय द्वारा अब तक किए गए राजस्व संग्रहण निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संतोषप्रद पाया गया है, तथा राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने के उद्देश्य से बड़े बकायेदारों के विरुद्ध छापामारी अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। परिवहन कार्यालय को अधिकाधिक टीम का गठन करते हुए वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
खान एवं भूतत्व कार्यालय को स्थाई अवसंरचना निर्माण में समाहित रॉयल्टी संबंधित कार्यालय व निजी स्तर से नियमानुसार संगृहीत करने का निर्देश दिया गया है।अन्य प्राधिकृत कार्यालयों को भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण अवर निबंधक सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है।