सांसद की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागवार चलाए जा रहे योजनाओं की गई समीक्षा
सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : स्थानीय विकास भवन में सभागार में मंगलवार को मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में “दिशा” की पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विभागवार समीक्षा की गई। पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देश अनुपालन क्रम में जानकारी दी गई की चिन्हित स्थलो पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात भवन प्रमंडल द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण की दिशा में आवश्यक कारवाई प्रगति पर है। पंचायत सरकार भवनों के सुचारु संचालन निमित बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति की व्यवस्था की गई है।
अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के अस्पताल प्रबंधन में सुधार हेतु एवं चहारदीवारी निर्माण हेतु आवश्यक कारवाई के अनुपालन में सिविल सर्जन द्वारा आवश्यक कारवाई प्रगति पर होने के संबंध में जानकारी दी गई।
डीपीओ(आईसीडीएस) द्वारा जानकारी दी गईं कि कतिपय स्थलों पर सेविका-सहायिका के अनुपस्थिति संबंधी सूचना की जांच कराई जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक कारवाई की जाएगी। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सहरसा और सिमरी बख्तियारपुर द्वारा जानकारी दी गई की बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क, पूल के मरम्मती के लिए कारवाई प्रगति पर है, जिसके शीघ्र पूर्ण होने की संभावना है।
समीक्षा क्रम में बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के और बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव से अवगत कराया गया। बैठक में नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन के विरुद्ध जांचोपरांत आवश्यक कारवाई का निर्देश डीएफओ को दिया गया है। कतिपय स्थलों पर मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के अक्रियाशील होने के संबंध में जानकारी दी गई।
उक्त के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित एजेंसी के विरुद्ध आर्थिक दंड अध्यारोपण की कारवाई की गई है एवम अविलंब समस्या निवारण का निर्देश दिया गया है। बसनहीं उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रायः बंद रहने की सूचना प्राप्त होने के आलोक में सिविल सर्जन को वर्णित स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम की प्रतिनियुक्ति एवं इसके सुचारु, निर्बाध संचालन हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव के आलोक में सौर बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। मनरेगा अंतर्गत पशु, बकरी शेड से संबंधित लंबित भुगतान कार्य को अविलंब पूर्ण करने, सलखुआ के वार्ड नंबर 9 में अक्रियाशील नल जल योजना को शीघ्र क्रियाशील करने, प्रखंड नवहट्टा से संबंधित पंचायत मोहनपुर अंतर्गत महादलित टोला में विद्यालय निर्माण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।
वहीं महिषी के विधायक गुंजेश्वर साह ने जिला अंतर्गत नहरों के निर्बाध क्रियाशीलता की आवश्यकता पर बल दिया, तदनुसार कार्यपालक अभियंता (सिंचाई प्रमंडल) को इस हेतु ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद ने सभी विभागों को निर्धारित विभागीय दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बैठक में दिए गए निर्देशों के सम्यक अनुपालन का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया है। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता, एसडीओ, सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर अनीषा सिंह, डीपीआरओ सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।