सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली एक्स. ठहराव सहित कई मांगें हैं शामिल 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह विशेष सैलून से सहरसा जाने के क्रम मे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन में भी रुके। सिमरी बख्तियारपुर में सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने रेल महाप्रबंधक को पाग – चादर पहना कर स्वागत किया और तेरह सूत्री मांगों का ज्ञापन को सौंपा‌जिसपर जीएम ने विचार करने का आश्वासन दिया।

सांसद प्रतिनिधि द्वारा दिए ज्ञापन में सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग सहित सहरसा – मानसी रेलखंड के दोहरीकरण के सर्वे रिपोर्ट को स्वीकृत करने, पटना से खगड़िया होकर सहरसा, रात्रिकालीन ट्रेन की चलाने, कोपरिया रेलवे स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस (13205/06) राज्यरानी एक्सप्रेस (12567/68) का ठहराव की मांग किया।

वहीं कोपरिया स्टेशन का प्लेटफार्म उंचीकरण, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, कोपरिया रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र की व्यवस्था, इसके अलावे सिमरी बख्तियारपुर रेल स्टेशन पर आरपीएफ आउट पोस्ट एवं सीसीटीवी कैमरा लगने का प्रस्तावित मांग शामिल है, इसे अविलंब किया जाए।

इसके अलावे सहरसा – बांद्रा (2291) मंगलवार को स्पेशल चलती है। उसका ठहराव सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन किया जाये। साथ ही सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर से सिलीगुड़ी के लिए ट्रेन परिचालन हो या महानंदा, नॉर्थ ईस्ट, कैपिटल जैसी ट्रेन सहरसा भाया पूर्णिया होकर चलायी जाए।

सांसद प्रतिनिधि ने जीएम को दिए ज्ञापन मे धमारा घाट स्टेशन का नाम मां कात्यायनी धाम स्टेशन किये जाने की भी मांग की। साथ ही इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किये जाने का भी मांग रखा‌ साथ ही सिमरी बख्तियारपुर में रैंक पॉइंट, सरायगढ़ – देवघर स्पेशल ट्रेन को रेगुलर करने और वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग रखी। सांसद प्रतिनिधि ने जीएम से स्टेशन के दक्षिण खाली भूखंड में रेल द्वारा दुकान बनाकर दुकानदारों को आवंटित करने का अनुरोध किया।

इस मौके पर जदयू नेता चंद्रमणि, बीजेपी नेता विजय कुमार वीएस, जैनेंद्र यादव, निर्मल ठकुर, गणेश मिस्त्री, सुशील जायसवाल, विनोद कुमार, वीरेंद्र भगत, मोहन जायसवाल, सुमित गुप्ता, मिथिलेश भगत, सर्वेश साह, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।